जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिशों से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारतीय सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया.पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीरी के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के टीएमजी सेक्टर में आज सुबह एलओसी पर घुसपैठ को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया. सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.असल में, शनिवार तड़के बारामुला के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के किनारे सैनिकों को संदिग्ध हरकत का पता चला. सेना ने तेजी से एक्शन लिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया. मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके-47 और जंग में इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.इससे पहले, 1 जुलाई को जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों को आतंकी घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एलओसी पर आतंकियों को घुसपैठ करते हुए देखा. हालांति एलओसी पर तैनात सुरक्षाबलों ने आतंकियों की इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया. साथ ही एक आतंकी को ढेर भी कर दिया.जम्मू कश्मीर पुलिस के विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में भीम्बर गली सेक्टर के केरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के करीब एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. जिसके बाद आतंकियों को नियंत्रण रेखा पार करते हुए देखा गया.इसके बाद भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप एक आतंकी को मार गिराया गया. इसके साथ ही दो मैगजीन के साथ एक एके-47 भी बरामद की गई.