लॉकडाउन के बीच जिले में अब नियमित टीकाकरण अभियान में रफ्तार

0
182

विशेश्वरगंज/बहराइच कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच जिले में अब नियमित टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ने लगा है।
जिला में नियमित टीकाकरण अभियान बीते छह मई से शुरू है। इस दौरान विशेश्वरगंज ब्लाक में भी टिकाकरण शुरू हो चूका है इस कार्यक्रम में एएनएम, आशा, व आंगनवाड़ी कार्यकत्री को भी लगाया गया है। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सका है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नियमित टीकाकरण अभियान रोक दिया था । लेकिन, एक बार फिर छह मई से ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस शुरू किया गया है । जिसमे माडल ग्राम ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का भी आयोजन हो रहा है इस दौरान विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक उत्कर्ष मिश्रा ने बताया की टीकाकरण से पूर्व स्वास्थ्य कर्मी अपने हाथों को सैनिटाइज करते हैं। इसके साथ चेहरे पर मास्क, हाथों में ग्लब्स का भी प्रयोग करने के बाद ही सेवा दि जा रही है । स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान के निरीक्षण व मॉनिटरिग के लिए टीम गठित की है। तथा माइक्रो प्लान के अनुसार वी.एच.एस.एन.डी सत्रों का आयोजन हो रहा है इसी के सुपरविजन हेतु आज अधीक्षक, बि.पी.एम , बि.टी.ओ. और बि.एम.सी के संयुक्त टीम द्वारा सेमरौना तथा पुरैना व लख्खारामपुर के माडल ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । भ्रमण के दौरान सभी कार्य सुचारू रूप से सही पाए गये । पुरैना और लख्खारामपुर में काउंटर फ़ाइल सही नही था जिसके लिए सम्बन्धित ए.एन.एम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । आवश्यक दवा व उपकरण के रख रखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये हैं । इस दौरान ANM निर्मला प्रजापति , सरिता ,शिवप्यारी देवी तथा आंगनबाड़ी दिनावती देवी , उमकांति ,नीलम सिंह ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक ममता मिश्रा , ब्लाक परिवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ,ब्लाक मोबलाइजेशन समन्वयक राम कृष्ण परमहंस आदि लोग मौजूद रहे ।

पंकज कुमार गिरि मण्डल प्रभारी देवी पाटन मण्डल बहराइच की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here