लॉर्ड्स आफ द ड्रिंक्स में मिलेगा ओपन, कवर्ड और स्विमिंग पूल तीनों का कॉम्बिनेशन 

0
319
लॉर्ड्स आफ द ड्रिंक्स में मिलेगा ओपन, कवर्ड और स्विमिंग पूल तीनों का कॉम्बिनेशन 
लॉर्ड्स आफ द ड्रिंक्स में मिलेगा ओपन, कवर्ड और स्विमिंग पूल तीनों का कॉम्बिनेशन 

सार

लखनऊ: राजधानी के निराला नगर स्थित होटल रेग्नेंट में भारत का सबसे लंबा बार खुला है। दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे के बाद, अब लखनऊ वासी भी ‘लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स’ में जाकर कई तरह के खाने व सैकड़ों प्रकार की ड्रिंक्स का लुत्फ उठा सकेंगे।

लॉर्ड्स आफ द ड्रिंक्स में मिलेगा ओपन, कवर्ड और स्विमिंग पूल तीनों का कॉम्बिनेशन 
लॉर्ड्स आफ द ड्रिंक्स में मिलेगा ओपन, कवर्ड और स्विमिंग पूल तीनों का कॉम्बिनेशन 

विस्तार

लखनऊ: राजधानी के निराला नगर स्थित होटल रेग्नेंट में भारत का सबसे लंबा बार खुला है। दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे के बाद, अब लखनऊ वासी भी ‘लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स’ में जाकर कई तरह के खाने व सैकड़ों प्रकार की ड्रिंक्स का लुत्फ उठा सकेंगे। राजेंद्र सिंह जी ने बताया कि लखनऊ में लॉर्ड्स आफ ड्रिंक्स को खुले हुए 10 दिन हो गए हैं और इस 10 दिनों में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आपको बता दें कि यहां आप आराम से बैठ सकतें हैं क्योंकि आपको यहां पूरी सिक्योरिटी मिलेगी और कोई डिस्टरबिंग एलेम्ट नहीं हैं । आपको परिवारिक माहौल मिलेगा, फैमिली वाले हो या लेडीज़ और जेंट्स सब यहां बड़े कंफर्टेबल फील करते हैं ।यहां पर ओपन कवर्ड स्विमिंग पूल तीनों कॉम्बिनेशन है अगर किसी को एसी में बैठना है तो कवर्ड रूम में बैठ सकते हैं

लॉर्ड्स आफ द ड्रिंक्स में मिलेगा ओपन, कवर्ड और स्विमिंग पूल तीनों का कॉम्बिनेशन 
लॉर्ड्स आफ द ड्रिंक्स में मिलेगा ओपन, कवर्ड और स्विमिंग पूल तीनों का कॉम्बिनेशन

अगर किसी को खुले आसमान के नीचे बैठना है तो ओपन में बैठ सकता है और अगर किसी को पूल साइट में बैठना है तो स्विमिन पूल में बैठ सकते हैं इन सभी चीजों की सुविधा मिल सकती है । सुशी जैसी कई अलग चाइनीज डिशें भी आपको यहां पर मिलेगी यह पर ओपन में बैठने वालों को गर्मी न लगे इसलिए वहां पर बाहर भी एयर चिल्ड पंखे लगे हुए हैं । आपको बेहतरीन सेल्फी प्वाइंट इंस्टा रील्स बनने के लिए जगह सुनिश्चित जगह मिलेगी । होटल रेग्नेंट में ‘लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स’ (LOTD) खुल गया है। जो कि पूरे भारत का सबसे लंबा बार है। बार में 100 से ज़्यादा तरह की ड्रिंक्स तो रहेंगी ही। वहीं, रेस्टोरेंट में इंडियन, इंटरनेशनल और फ्यूजन खाने का बेजोड़ संगम भी रहेगा।यहां पर ऐसी लाइटिंग और म्यूजिक सिस्टम मिलता है जो जनता को बेहद पसंद आता है । आपको सैकड़ों प्रकार के खाने के नहीं बल्कि पीने की भी चीजे मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here