लखनऊ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन समाज कल्याण विभाग के सहयोग द्वारा कराया गया

0
63

लखनऊ नगर निगम

जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मोहान रोड, लखनऊ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन समाज कल्याण विभाग के सहयोग द्वारा कराया गया। आयोजन में समाज कल्याण विभाग द्वारा चयनित लखनऊ नगर क्षेत्र के निम्नलिखित छः वर-वधू के साथ-साथ काकोरी एवं चिनहट के 20 जोड़ो का विवाह पूर्ण रीति-रिवाज के साथ कराया गया। योजना के अंतर्गत प्रत्येक वधू को नगर निगम लखनऊ द्वारा रु. 20,000/- की चेक प्रदान की गयी। प्रत्येक वर-वधू को समाज कल्याण विभाग द्वारा एक डिनर सेट, आभूषण, कुकर उपहार स्वरूप प्रदान किये गये।
लाभार्थी/वर-वधू का नाम का नाम
1. श्रीमती सावित्री रावत एवं श्री अंकित कुमार राव 536क/117 सीतापुर रोड, लखनऊ
2. श्रीमती तृप्ति एवं श्री आलोक कुमार बी-567 दीनदयाल पुरम तकरोही, लखनऊ
3. श्रीमती आरती एवं श्री मनीष 491/61 मुंशीगंज, डालीगंज, लखनऊ
4. श्रीमती अनीता एवं श्री राकेश कुमार 592 मानस नगर, कृष्णा नगर, लखनऊ
5. श्रीमती प्रिया गुप्ता एवं श्री सूरज प्रताप सिंह 6-ए जापलिंग रोड, हजरतगंज, लखनऊ
6. श्रीमती मुद्रिका एवं श्री परमेश्वरी दयाल 2/365 विवेक खंड, गोमती नगर लखनऊ
कार्यक्रम में लखनऊ नगर निगम से योजना के नोडल अधिकारी/मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्री अशोक सिंह, श्री विजय श्रीवास्तव, श्री कुन्दन लाल तथा समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here