लखनऊ :- भीम आर्मी और बाम सेफ पर लगे तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध । हिन्दू आर्मी चीफ सुशील तिवारी

0
89

लगातार कई वर्षो से पीएफआई को बैन करने की मांग हिन्दू आर्मी ने अभियान के जरिए चलाया था और प्रधान मंत्री जी से लगातार मांग चल रही थी राष्ट्र ब्यापी अभियान banpfi का चलाया जा रहा था जिसपर प्रधान मंत्री श्री नरेद्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के कुशल नेतृत्व में पीएफआई पर आज बैन लग गया है इस अभियान में हिन्दू आर्मी के लाखो कार्यकर्ता ने राष्ट्र ब्यापि संघर्ष का और अभियान banpfi का नतीजा है 

हिन्दू आर्मी चीफ सुशील तिवारी ने सरकार और लाखो कार्यकर्ता को बधाई और शुभ कामनाएं भी दी।

केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को बैन कर दिया है. PFI को प्रतिबंधित करने की मांग कई राज्यों ने की थी. हाल ही में NIA और तमाम राज्यों की पुलिस और एजेंसियों ने पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों गिरफ्तारियां की थीं. गृह मंत्रालय ने पीएफआई को 5 साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित किया. पीएफआई के अलावा 8 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है. हिन्दू आर्मी कई वर्ष से पीएफआई को बैन करने की मांग अभियान के रूप में चला रही थी ।

लेकिन इसी के साथ हिन्दू आर्मी  ने सरकार से मांग किया है कि भीम आर्मी की भी जांच कर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाए।

हिन्दू आर्मी चीफ ने बताया कि चंद्रशेखर रावण के तार भी पीएफआई से जुड़े है राष्ट्र में जात पात के जहर घोलने का काम पीएफआई द्वारा चंद्रशेखर रावण भीम आर्मी को मिला है । इसका साक्ष्य केंद्रीय जांच एजेंसी परवर्तन निदेशालय के पास है इसलिए पीएफआई पर बैन के बाद भीम आर्मी पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाना उचित है । और चंद्रशेखर आजाद”रावण” सहित सैकड़ों संलिप्त लोगो को जेल में डालना अत्यावश्यक है क्योंकि एक तरह से पीएफआई का अप्रत्यक्ष अनुसांगिक संगठन भीम आर्मी है 

PFI के अलावा रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वीमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल जैसे सहयोगी संगठनों पर भी बैन लगाया गया है. लेकिन भीम आर्मी और बाम सेफ अभी भी प्रतिबंध से बाहर है और इनके मुखिया खुले घूम रहे है और समाज में नफरती जहर फैला रहे हैं ।

 22 सितंबर और 27 सितंबर को NIA, ED और राज्यों की पुलिस ने PFI पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. पहले राउंड की छापेमारी में 106 PFI से जुड़े लोग गिरफ्तार हुए थे. दूसरे राउंड की छापेमारी में 247 PFI से जुड़े लोग गिरफ्तार/हिरासत में लिए गए. जांच एजेंसियों को PFI के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले. इसके बाद जांच एजेंसियों ने गृह मंत्रालय से कार्रवाई की मांग की थी. जांच एजेंसियों की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने PFI पर बैन लगाने का फैसला किया है. लेकिन हिन्दू आर्मी के अभियान की वजह से जांच एजेंसियां भी एक्सन लेने मदद मिली है ।

भीम आर्मी चंद्रशेखर आजाद रावण , बाम सेफ के मुखिया बामन मेश्राम को भी जेल में डाला जाए और इनके संगठनों पर बैन किए जाने की मांग हिन्दू आर्मी ने की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here