यूपी में कोई जाति और धर्म के नाम पर वोट मांग रहा है तो कोई युवाओं को नए प्रलोभन देकर वोट मांग रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी अपने काम के आधार पर और विकास के मुद्दे को लेकर जनता से साथ देने की बात कह रही है इसी क्रम में 175 कैंट विधानसभा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार ने मोती नगर, आर्या नगर,समर विहार कॉलोनी,मानक नगर इलाकों मे जनसंपर्क किया ।
यूपी में जहां इतने सालों से जात और धर्म के नाम पर सरकारे राजनिति कर रही है जिससे प्रदेश का विकास रुका हुआ है। आम आदमी पार्टी नहीं चाहती कि अब आगे यूपी में ऐसा न हो इसलिए वह यूपी के चुनाव में उतर चुकी है और यूपी का विकास उसी स्तर पर करना चाहती है जिस तरह दिल्ली का हो रहा है।
जहां पर लखनऊ की जनता भी आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल से बहुत प्रभावित है और उनकी नीतियों के बारे में कई सालों से सुन रही है लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी का कोई भी विकल्प उन्हें अपने क्षेत्र में नहीं मिल रहा था पर अब उन्हें एक नए विकल्प में रूप में इंजीनियर अजय कुमार प्रत्याशी आम आदमी पार्टी मिल गया है जिसे मैं भारी से भारी मतों को देकर विजई बनाना चाहते हैं
यह भी पढ़ सकते हैं
• 171 कैंट पश्चिम विधानसभा सपा प्रत्याशी अरमान खान से ख़ास बातचीत
171 कैंट पश्चिम विधानसभा सपा प्रत्याशी अरमान खान से ख़ास बातचीत
•बीकेटी की जनता इस बार कांग्रेस को चुनेगी : ललन कुमार