लखनऊ कैसरबाग में प्रथम ट्रांसजेंडर हेल्पडेस्क बनाएं जाने उत्साहित है किन्नर समाज

0
166

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैसरबाग कमिश्नरेट में सबसे पहला ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ इसी विषय पर मधु उपाध्याय (काजल) ,किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार व गुड्डन किन्नर, सदस्य किन्नर कल्याण बोर्ड जनपद लखनऊ ने खास बातचीत में बताया कि शासन प्रशासन द्वारा जो उनके समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है उससे वह काफी खुश है और इस हेल्प डेस्क के खुलने से उनके समाज के काफी सारे मामलों की सुनवाई सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी और उनका तुरंत निस्तारण भी किया जाएगा । जिससे उनके समाज के लोगों में जो लड़ाई झगड़े होते थे और समाज द्वारा उनके साथ जो भी अपराध, अन्याय और प्रताड़ना होती थी जिसकी वह पहले कभी कहीं शिकायत नहीं कर सकते थे अब इस सहायता केंद्र के शुरुआत से यह बहुत आसान होगा जिस प्रकार प्रशासन ने कहा है कि यह उत्तर प्रदेश का पहला हेल्पडेस्क है इसी तरीके के हेल्पडेस्क व सभी थानों में आगे खोले जाएंगे उन्होंने इस प्रयास के लिए उन्होंने कैसर बाग कमिश्नरेट जाकर वहां के अधिकारियों को बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और आगे मधु उपाध्याय (काजल) ने बताया कि वह सरकार से चाहती हैं की किन्नर समाज के लिए अस्पतालों में किन्नरों के लिए अलग वार्डो की व्यवस्था कराई जाए, ग्रीन शौचालयों का निर्माण कराया जाए ,किन्नरों के लिए गरिमा ग्रह और उचित शिक्षा का प्रबंध कराया जाए एवं सरकार जो सरकारी योजनाएं लाती हैं उन सरकारी योजनाओं में किन्नरों के लिए भी कुछ प्रमुख योजनाओं का आरंभ करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह भी अपने किन्नर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काफी प्रयासरत है और किन्नर समाज को भी समझाने में और उन्हें इस समाज में लोगों से जुड़ने के लिए आगे बढ़ने के लिए जुड़ी हुई हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने कितना समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपना पहचान पत्र बनवाने के लिए कार्यरत है ताकि उन्हें भी समाज में एक दर्जा प्राप्त हो सके।उन्होंने बताया की पहले के समय में किन्नर समाज को बहुत ही इज्जत की नजर से देखा जाता था और महापुरुषों द्वारा उनका बखान कई महा पुराणों में भी किया गया है परंतु इसके बाद कुछ लोगों की किन्नर समाज को बिल्कुल समाज से बाहर कर दिया था उन्हें हेय दृष्टि से देखा जाने लगा था लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किन्नर समाज के लिए जो भी कदम उठाए जा रहे हैं उनसे वह काफी खुश हैं । इसके लिए वह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी की बहुत-बहुत आभारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here