लखनऊ, गाधी भवन कैसरबाग मे महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित लघुनाट्य, लेखन प्रतियोगिता, वाद संवाद, विचार प्रतियोगिता में अवध नगर खदरा मदेहगंज स्थित *अवध एजूकेशनल एकेडमी इण्टर कालेज* की तरफ से छात्र-छात्राओं के द्वारा एक लघु नाट्य प्रस्तुत किया गया जो गांधी जी के जीवन संघर्षो तथा आजादी के समय पर देश को एकजुटता के साथ बांधे रखने तथा अंग्रेजों के द्वारा होने वाले अत्याचारो के खिलाफ अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजाद कराने का मंचन किया गया। वही विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा भवन मे उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। विद्यालय के प्रबन्धक *श्री प्रतापसिंह, निदेशक श्री वीरेन्द्रसिंह और श्री ओम शुक्ला* के मार्गदर्शन मे छात्र-छात्राओ ने अपनी तैयारी पूर्ण करते हुये अपने अभिनय का प्रदर्शन किया । इस लघुनाट्य की प्रश्तुति-पर विद्यालय की प्रधानाचार्या *श्रीमती* अंकिता शुक्ला अध्यापिका *असफिया* , *नित्यानिगम* *तैय्याबा* तथा अध्यापक *श्री* **अनुरोध विसेन* श्री *सचिन शुक्ला* एंव *श्री *सालिम* ने अपना योगदान देते हुये इस लघु नाट्य की तैयारी महज 10 दिन मे पूर्ण करते हुये आजगांधी भवन मे प्रस्तुति के साथ सम्पन्न कराया । इस लघुनाट्य की प्रस्तुति में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओ मे प्रनव पाण्डेय जिन्होंने गांधी जी का चरित्र चित्रण किया तथा पार्थ शर्मा, फहीम खान, आयुष मिश्रा, आदेश, अवनीश उसमान, अभय एवं कामिनी ने बहुत सुन्दर अभिनय करके भवन मे उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। प्रधानाचार्या श्रीमती अंकिता शुक्ला सहित भवन मे बड़ी संख्या मे स्कूली बच्चे और अभिभावक व शिक्षक उपस्थित रहें।