लखनऊ के कथा श्रोता श्रेष्ठतम है : प्रेम भूषण जी महाराज

0
507

15 से बलरामपुर गार्डन में प्रेम भूषण जी महाराज के श्रीमुख से रामकथा

पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर आगामी 15 से 23 मई तक बलरामपुर गार्डन में होगी श्रीराम कथा

लखनऊ। राजधानी के श्रीराम कथा प्रेमियों के लिए परमपूज्य प्रेम भूषण जी महाराज के श्रीमुख से आगामी 15 से 23 मई तक बलरामपुर गार्डन में पुरुषोत्तम मास के पवन अवसर पर श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा हैद्य

इस संदर्भ में होटल रेडिसन में आयोजित प्रेस वार्ता में लिए परमपूज्य प्रेम भूषण जी महाराज बताया कि पुरुषोत्तम मास हर तीन साल में एक बार पड़ता है. उन्होंने बताया कि हर एक साल में जो दिन बढ़ते है वो तीन साल के बाद एक मास हो जाते है और जो एक मास बढ़ा हुआ होता है इसे हम पुरुषोत्तम मास कहते है जिसमे पूजा अर्चना व कथा श्रवण के लाभ कई गुना अधिक होते है. यही कारण है कि पुरुषोत्तम मास में लोग अधिक सेवा और पूजा करते हैं. उन्होंने बताया कि 15 से 23 मई तक प्रत्येक दिन बलरामपुर गार्डन में सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे श्रीराम कथा का पाठ होगा जिसे सुनकर सभी भक्त प्रभु श्रीराम राम की कृपा के पात्र बनेगें.

परमपूज्य महाराजजी ने श्रीराम कथा के विषय के जानकारी देते हुए बताया कि कलियुग में श्रीराम कथा कामधेनु है. कामधेनु का अर्थ होता है तपस्या की एक ऐसी स्थली जहाँ पर आकर साधक की सभी कामनाये पूर्ण हो जाती है. अतः श्रीराम कथा अपने आप में एक विषय जिसमे संपूर्णता व्याप्त हैद्य परमपूज्य महाराजजी ने बताया कि ये राम कथा विगत 12 वर्षों से हर तीन साल पर पुरुषोत्तम मास के अवसर पर बलरामपुर गार्डन में आयोजित होती रही है. उन्होंने बताया कि लखनऊ में श्रीराम कथा करने के बाद हम लोग 7से 13 जून तक भगवान् शिव को कथा सुनाने रामेस्वरम जायेंगे. इसके अतिरिक बीच की अवधी में हम पटना के पास स्थित कुल्य में महायज्ञ में शामिल होंगे. ।

श्रीराम कथा में व्यवस्था के विषय में जानकारी देते हुए आयोजक मंडल के सहयोगी वीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि श्रीराम कथा में पंडाल की व्यवस्था वाटरप्रूफ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here