लखनऊ मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर की तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार देर रात कराया गया भर्ती। दो दिनों से बुखार आ रहा था व हाई ब्लड प्रेशर की थी समस्या। …
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बना हुआ है। इसी बीच राजधानी के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आननफानन में अपोलो मिडिक्स अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सांसद कौशल किशोर को बीते दो दिनों से बुखार आ रहा था व हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी।
जिसके बाद मंगलवार रात अचानत कौशल किशोर की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें कानपुर रोड स्थित अपोलो मिडिक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
सांसद प्रतिनिधि प्रवीन अवस्थी के मुताबिक, सांसद कौशल किशोर को बुखार आने पर उनकी कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी, जिसमे संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन सांसद को बुखार व हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी। जिसके बाद मंगलवार तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अपोलो मिडिक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां अब सांसद की तबीयत पहले से बेहतर है। वहीं, सांसद कौशल किशोर की तबीयत बिगड़ने पर उनकी पत्नी व मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल, बेटा विकास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व बीजेपी नेता अस्पताल में मौजूद रहे।