लखनऊ के ओल्ड काइट फ्लाइंग एसोसिएशन द्वारा किया गया ऑल इंडिया काईट टूर्नामेंट 2022 का शुभारंभ

0
231

लखनऊ के फैजुल्लाह गंज स्थित मज़ार वाले ग्राउंड में लखनऊ ओल्ड काइट फ्लाइंग एसोसिएशन द्वारा एक पतंग टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जहां कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बिहार के पूर्व सासंद साबिर अली व अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महंत राजू दास जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया। जहां कार्यक्रम के दौरान अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी ने पतंग उड़ाते नज़र आये साथ ही उन्होंने इस खेल का पूरा आनंद लेते हुए साथ दो पेज भी काट दिए।

इस मौक़े पर लखनऊ ओल्ड काइट फ्लाइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष वसी हैदर ने बताया कि पतंग का खेल एक ऐसा खेल है जोकि हमारे देश के कई त्योहारों में देखने को मिलता है। मगर इस पतंग के खेल में बहुत कम लोग ही भाग लेते हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष वसी हैदर ने आज इस पतंग टूर्नामेंट का आयोजन करवाया। वसी हैदर ने बताया कि इस पतंग टूर्नामेंट में देश भर से लगभग 128 पतंग टीमें भाग लेंगी।

उन्होंने बताया कि ये प्रतियोगिता अगले चालीस दिनों तक चलेगी। जहां देश भर से अलग अलग जगह से आये खिलाड़ी इस पतंग प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम के अवसर पर लखनऊ ओल्ड काइट फ्लाइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष वसी हैदर सहित उपाध्यक्ष मो अब्दुल्लाह, सचिव सिराजुल हक़, खजांची कामरान मेंहदी, शाह आलम, इम्तियाज़, बंटी, शकील, राहुल खन्ना समेत कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here