दोस्तों संग घूमने निकला छात्र ईजान (18) शुक्रवार दोपहर गऊ घाट के पास पीपे वाले पुल से सेल्फी लेते समय गोमती नदी में गिर गया। गहरे पानी में जाने के कारण वह नदी में डूब गया। पुलिस, गोताखोरों की मदद से छात्र की रात तक खोजबीन कराती रही। 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शनिवार सुबह गोमती से छात्र का शव खोज निकाला। कैंट तोपखाना बाजार निवासी शहाबुद्दीन का बेटा ईजान 11वीं का छात्र है। शुक्रवार को वह दोस्त तालिब, फरान और शाबान के साथ घूमने के लिए निकला था। वह गऊ घाट स्थित पीपे वाले पुल पर पहुंचे और वहां से सेल्फी ले रहे थे। इस बीच ईजान का पैर फिसला और वह गोमती में गिर गया। गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा। दोस्तों से शोर मचाया और बचाने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग और पुलिस कर्मी पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छात्र की खोजबीन कराई पर कुछ पता न चला। इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह फिर गोताखोरों की टीम नदी में उतारी गई। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव नदी से खोज निकला ।
शहाबुद्दीन ने बताया कि बकरीद के दूसरे दिन बेटा दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था। बकरीद का त्योहार घर परिवार में हंसी खुशी से मनाया गया था। सभी खुश थे। एकाएक दूसरे दिन बेटे के नदी में गिरने से पूरे परिवार में मातम छा गया। परिवार की सारी खुशियां चली गईं।
- HEADLINES
- राज्य
- उ0 प्रा0
- लखनऊ
- सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता
- स्थानीय समाचार