लखनऊ की सात प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण हटने के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होगी निर्धारित। …
लखनऊ आकाश श्रीवास्तव। ट्रैफिक पुलिस ने शहर की सात प्रमुख सड़कों को जाम और अतिक्रमण से मुक्त करने का प्लान तैयार कर लिया है। इन सभी मार्गों के किनारे से बहुत जल्द अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिससे इन सड़कों पर वाहन आसानी से बिना किसी रुकावट के निकल सकेंगे। शहर को जाम से मुक्त करने की दिशा में ट्रैफिक पुलिस का यह सराहनीय प्रयास है। डीसीपी ट्रैफिक ने पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट बनाकर भेजी थी, जिसको हरी झंडी मिल गई है।सुगम यातायात के लिए इन सड़कों पर डिवाइडर का निर्माण भी किया जाएगा। साथ ही प्रमुख प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी निर्धारित की जाएगी, जिससे दोबारा अतिक्रमण न हो सके और कोई जाम में न फंसे।
यहां होगा डिवाइडर निर्माण
मवैया से आलमबाग, बर्लिंगटन से उदयगंज, गोल्फ चौराहे से सिविल, अल्का तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया से डनलप तिराहा, डनलप से सप्रू मार्ग तिराहा, डनलप से सहारागंज तिराहे तक डिवाइडर का निर्माण होगा।
डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि शहर के अंदर सात प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है, जिससे पब्लिक बिना जाम में फंसे आसानी से निकल सके। इसीलिए सात प्वाइंट पर डिवाइडर भी बनाये जाएंगे।
नो एंट्री के समय 32 हजार वाहन पार्किंग में होंगे खड़े
राजधानी से जुड़ने वाली सात आउटर रोड पर पार्किंग का प्रस्ताव तैयार है। जहां-जहां पार्किंग होनी है उसकी जगह भी चिन्हित कर ली गई है। ट्रैफिक विभाग की ओर से पुलिस कमिश्नर और शासन को भेजे गये प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है, जिसके बाद से इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है। नो एंट्री के समय सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहन पार्किंग में खड़े होने से कई फायदे हैं। दुर्घटनाओं पर काबू पाने के साथ छोटे वाहन चालकों को जाम से भी घंटों जूझना नहीं पड़ेगा। सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों की चपेट में आने से अक्सर बड़े हादसे होते हैं। शहर को जोड़ने वाली आउटर रोड बनने का काम भी जल्द ही पूरा होने वाला है, इन सड़कों के किनारे पार्किंग बनने से पब्लिक को काफी राहत मिलेगीं।