देश में अनलॉक 1.0 की शुरुआत के साथ ही कई रियायतें स्टेप बाय स्टेप दिखाई देने लगी हैं. इसी सिलसिले में लखनऊ की सड़कों पर करीब ढाई महीने से नहीं दिखने वाले ऑटो रिक्शा और टेम्पो अब लौट आए हैं. बुधवार को राजधानी लखनऊ की सड़कों पर ऑटो और टेम्पो की कतारें दिखाई देने लगीं. हालांकि इसके साथ ही चालकों और सवारियों को कुछ नियमों का पालन भी करना होगा.
इन नियमों का पालन होगा जरूरी
सरकार की ओर से अनलॉक 1 के लिए कुछ गाइडलाइंस दी गई थीं. जिस पर लखनऊ के जिलाधिकारी के निर्देश पर आरटीओ ऑफिस में बैठक हुई. बैठक में बुधवार से ऑटो और टेम्पो के परिचालन पर सहमति बनी थी, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी लगाई गई थीं.
टेम्पो-ऑटो स्टैंड को रोज सैनिटाइजेशन करना
सवारियों की संख्या सीमित रखना
ऑटो में ड्राइवर के समेत 3 और टेम्पो में 6 लोगों की सवारी
सवारियों को मास्क लगाना
यात्रियों को सैनिटाइज कराने के बाद ही वाहन में बिठाना
जागरूकता संबंधी निर्देशों को वाहनों में चस्पा करना
रोडवेज बसें और ई-रिक्शा का परिचालन जारी
1 जून से ही UPSRTC की रोडवेज बसों और ई-रिक्शा का परिचालन जारी है. पहले दिन करीब 7 हजार 500 से ज्यादा रोडवेज की बसें सवारियां लेकर निकलीं. सड़कों पर कम ही संख्या में, लेकिन ई-रिक्शा भी दौड़े नजर आए. साथ ही ई-रिक्शा भी सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं.