लखनऊ में अब सब्जी भी मिलेगी कैशलेस, नसवी की टीम पटरी दुकानदारों का एकत्र कर रही डाटा

0
156

अब सब्जी खरीदते समय टूटे पैसों का झंझट नहीं रहेगा। साथ ही रुपये के अदान-प्रदान से कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा। इसके लिए अब पटरी दुकानों पर कैशलेस पेमेंट होगा। पेटीएम और भीम एप समेत अन्य कैशलेस सुविधाओं का लाभ आप यहां भी ले सकेंगे। पटरी दुकानदारों को कैशलेस भुगतान लेने पर जोर देने के लिए कार्ययोजना तैयार हो गई है। प्रधानमंत्री की स्वनिधि ऋण योजना का लाभ लेने वाले पटरी दुकानदारों को कैशलैस योजना से जोडऩे के लिए नेशनल एलायंस ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया (नॉसवी) दिल्ली को जिम्मा दिया गया है। लखनऊ में इसका शुभारंभ हो गया है। इसके लिए नगर निगम और जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) का पेटीएम से करार हो गया है। अब नॉसवी चरणबद्ध तरीके से पेटीएम टीम की मदद से पटरी दुकानदारों को प्रशिक्षण देगी।

सभी पटरी दुकानदारों का जुटाया जा रहा डाटा

सोमवार से लखनऊ नगर निगम के सभी जोन में यह डाटा एकत्र किया जा रहा है कि कितने पटरी दुकानदार डिजिटल पेेमेंट ले रहे हैं। शेष पटरी दुकानदारों की सूची तैयार कर उन्हें डिजिटल पेमेंट के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

खुशीराम बनेंगे ब्रांड एंबेसडर

27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करने वाले पटरी दुकानदार विजय बहादुर ‘खुशीराम’ को लखनऊ नगर निगम अब डिजिटल पेमेंट के प्रति पटरी दुकानदारों को जागरूक करने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाने जा रहा है। चौक में भेलपुरी बेचने वाले खुशीराम खुद भी पेटीएम से ही भुगतान लेते हैं और प्रधानमंत्री को भी उन्होंने बताया था कि वह भुगतान के लिए पेटीएम का उपयोग करते हैं। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि खुशीराम डिजिटल पेमेंट ले रहे हैं और उन्हें नगर निगम द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा, जिससे अन्य पटरी दुकानदार भी प्रोरित हो सकें।
लखनऊ के बाद अन्य जिलों को भी जोड़ा जाएगा योजना से
नॉसवी टीम के दिल्ली से आए प्रबंधक रवि प्रकाश का कहना है कि नगर निगम के आठ जोन में आठ प्रशिक्षकों की मदद से अभी डाटा तैयार हो रहा है कि कितने पटरी दुकानदार डिजिटल पेमेंट ले रहे हैं? कुछ दुकानदारों को टीम प्रशिक्षित भी कर रही है। पंद्रह दिन बाद से सभी पटरी दुकानदारों को डिजिटल पेमेंट के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। बनारस में पटरी दुकानदारों ने डिजिटल पेमेंट लेना चालू कर दिया है। नॉसवी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोकुल प्रसाद कहते हैं कि लखनऊ के बाद अन्य शहरों में भी पटरी दुकानदारों के लिए डिजिटल पेमेंट की कार्ययोजना बनाई जाएगी। पंजाब और ओडिशा में भी तेजी से काम चल रहा है।
‘नगर निगम और डूडा की तरफ से पटरी दुकानदारों को डिजिटल पेमेंट लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसमे नॉसवी भी सहयोग कर रही है। जल्द ही अधिकांश पटरी दुकानदारों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here