लखनऊ में चार हाथी दांत तस्करों को STF ने सौदा करते हुए रंगेहाथ दबोचा

0
206

राजधानी में जंगली जानवारों की तस्करी की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई की। बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के पास से चार हाथी दांत तस्करों को पकड़ा। उनके पास से एक हाथी दांत भी बरामद हुआ। जिन्हें देर रात महानगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसटीएफ आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। एसटीएफ के दारोगा विनय कुमार सिंह की अगुवाई में मंगलवार रात वन विभाग की अवध वन प्रभाग की सिटी रेंज टीम ने उत्तराखंड उधमसिंह नगर के रघुलिया गांव निवासी सुरेंद्र सिंह को बरेली 94 मिशन स्कूल निवासी अनवर मसीह को हाथी दांत का सौदा करते हुए रंगेहाथों पकड़ा। साथ ही इनके साथी बरेली विनायक नगर के रमेश बाबू और बरेली उमरसिया के कन्हई को भी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। एसटीएफ टीम के मुताबिक शहर में कुछ लोगों के हाथी दांत की तस्करी होने की जानकारी मिली थी। इस पर मुखबिर की सूचना पर चारों को गिरफ्तार किया गया। सुरेन्द्र के पास एक हाथी का दांत बरामद हुआ।पूछताछ में अनवर मसीह ने बताया कि वह साथियों के साथ सुरेन्द्र सिंह से हाथी दांत खरीदने के लिए हाथी दांत देखने आए थे। सौदा तय होने पर अगले दिन भुगतान करते। महानगर इंस्पेक्टर के मुताबिक एसटीए ने रात में चार हाथी दांत तस्करों को थाना पुलिस को सौंपा है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here