डिजिटल आशीष एवम सशक्त फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड महोत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए डिजिटल आशीष के संस्थापक एवम कार्यक्रम के आयोजक आशीष शुक्ला ने बताया इस बार 15वा सत्र नवोन्मेष कुछ तो कहो एक साहित्यिक संवाद है, जहाँ 10 वक़्ता ने विषय,जहर है की प्यार है नशा के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। उसके बाद अनुभवी पर्वेक्षक लखनऊ विश्विद्यालय के प्रोफेसर, नवयुग कन्या महाविद्यालय की इंग्लिश डिपार्टमेंट की HOD डॉ संगीता कोटवाल, मोहन राकेश सम्मान से सम्मानित लेखक और रंगकर्मी आर. के. नाग ने वक्ताओं के विचारो का विश्लेषण किया।
सशक्त फाउंडेशन के संस्थापक एवम कार्यक्रम के आयोजक शुभम द्विवेदी ने बताया इस बार अवधनामा रत्न सम्मान 2021 भी आयोजित किया गया जिसमे 10 अवधनामा रत्न सम्मान, समाज में बेहतर कर रहे लोगो को दिया गया जिसमे संतोष सिंह चौहान,डॉ संजीव कुमार,सुनील तिवारी,सम्निधि फाउंडेशन,दीपिका सिंह चौहान,अन्याकृषि क्रिएशन,आई फाउंडेशन,पंख फाउंडेशन,सविता भागवत,सोशल डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल सोसायटी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दी कॉरपोरेट किताब का विमोचन भी किया गया जिसमें कहानी है बिजनेसमैन की,एनजीओ की एवम प्रभावशाली व्यक्तियों की इस किताब को शुभम द्विवेदी एवम रोहित तीर्थानी ने संजोया है तथा इसका प्रोडक्शन वन शॉट कंपनी के कार्तिक द्वारा किया गया।
साथ ही कार्यक्रम में प्रशांत शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक,जीवन एक सरिता दी लाइफ का विमोचन हुआ और लखनऊ में लीगल कंसलटेंसी फैमिली केयर सॉल्यूशंस का भी शुभारंभ हुआ जिसके संस्थापक आशीष कृष्णा जी हैं एवम एक सामाजिक संस्था मन वेल्फेयर फाउंडेशन का लखनऊ में शुभारंभ भी हुआ जिसके अध्यक्ष ऋषि बाजपई है।
सशक्त फाउंडेशन के सौजन्य से तीन वरिष्ठ पुरुस्कार भी वितरित किए गए जिसमे उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य रत्न सम्मान 2021 आशीष शुक्ला,बेस्ट कॉरपोरेट एक्सपर्ट मैडमिक्स के संस्थापक रोहित तीर्थानी,बेस्ट कंटेंट एक्सपर्ट सौरभ मिश्रा को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम सहयोगी के रूप में वेदांता, हार्दिका एसोसिएट,वन शॉट, डी ग्लोब कैफे,शिशिर श्रीवास्तव,एम एस इंजीनियर्स,सेवा संकल्प फाउंडेशन,राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ,वी आर लखनऊटीज,मानवाधिकार एक्शन फोरम, फिनिक्स इंटरटेनमेंट,कर्मा लीगल फर्म सहयोगी रहे एवम निखिल अवस्थी,कुलदीप त्रिवेदी,विजय यादव,रुद्र प्रताप,आर जे अमित,आर जे आनंद,विनायक दीक्षित,अनुप्रिया ठाकुर, समीर,भूपेंद्र पाल,शुभम श्रीवास्तव एवम अन्य उपस्थिति रहे।