लखनऊ में तैनात डीसीपी वेस्ट सर्वेश्रेष्ठ त्रिपाठी होंगे प्रयागराज के नये एसएसपी

0
445

तेज तर्रार आईपीएस सर्वश्रेठ त्रिपाठी

लखनऊ, आकाश श्रीवास्तव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध नियंत्रण एवं कानून- व्यवस्था में शिथिलता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में फंसे प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को निलंबित कर दिया है। वह तमिलनाडु काडर के वर्ष 2006 के तमिलनाडु काडर के आईपीएस हैं। वह राज्य प्रतिनियुक्त पर हैं। उनके स्थान पर लखनऊ में तैनात डीसीपी वेस्ट सर्वेश्रेष्ठ त्रिपाठी को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है। इसी के साथ शासन ने पांच अन्य आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अभिषेक दीक्षित द्वारा एसएसपी प्रयागराज के रूप में तैनाती की अवधि में गंभीरत अनियमितताएं की गईं। उन्होंने शासन के निर्देशों का अनुपालन सही ढ़ंग से नहीं किया। श्री दीक्षित पर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के भी आरोप लगे हैं। शासन और डीजीपी मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग करने और बैंकों तथा आर्थिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा एवं बाईकर्स द्वारा की जा रही लूट की घटनाओं की रोकथाम में भी वह नाकाम रहे। इनके द्वारा अपेक्षित कार्यवाही नहीं की गई। यही नहीं चेंकिग व पर्यवेक्षण का काम सही ढंग से किया गया। प्रयागराज में बीते तीन माह में लम्बित विवेचनाओं में भी निरंतर वृद्धि हुई है।कोरोना माहामारी के संबंध में भी शासन द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के दिए निर्देशों का जनपद में सही ढंग से पालन नहीं कराया गया, जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा घोर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। निलंबन की अवधि में अभिषेक दीक्षित डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे।देवेश कुमार पाण्डेय लखनऊ में पुलिस उपायुक्त बने लखनऊ के पुलिस उपायुक्त सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के स्थान पर देवेश कुमार पाण्डेय को लखनऊ का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। वह एटीसी सुल्तानपुर में एएसपी थे। पुष्पांजलि सिंह डीआईजी रेलवे बनींवहीं शासन ने गोरखपुर में तैनात रहीं डीआईजी रेलवे पुष्पांजलि सिंह को लखनऊ रेलवे का डीआईजी बनाया है। उन्नाव के माखी में हुए रेप कांड के मामले में वह विवादों में घिरी थीं। उन्नाव में तैनाती के दौरान उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने पीड़ित महिला द्वारा विधायक पर रेप का आरोप लगाए जाने पर, उसकी शिकायत को नज़रअंदाज कर दिया। जांच के बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ शासन से कार्रवाई की सिफारिश की है। सीतापुर की 11वीं वाहिनी पीएसी के डीआईजी / मनोज कुमार पीएसी लखनऊ के नए डीआईजी होंगे। गोरखपुर क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई के डीआईजी गंगा नाथ त्रिपाठी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, डॉ. अखिलेश कुमार निगम को एसपी विशेष अनुसंधान शाखा सहकारिता लखनऊ की नई तैनाती मिली है। वह सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में एसपी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here