नगर आयुक्त महोदय के आदेश दिनांक 10.09.2018 के अनुपालन में नगर निगम लखनऊ को खुले में शौच मुक्त किये जाने हेतु “लाजवाब-लखनऊ“ अभियान दिनांक 11.09.2018 से 19.09.2018 तक संचालित किया जा रहा है जिसमें खुले में शौच जाने वाले समुदायों के व्यक्तियों के व्यवहार परिवर्तन कराये जाने हेतु जागरुकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त अभियान में सी.एल.टी.एस. के चैम्पियन्स, स्वच्छाग्रही, मा. पार्षदगण, स्वच्छ वातावरण समितियाॅ तथा नगर निगम की टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों के माध्यम से भी इस अभियान को जन-जन तक पहुॅचाने एवं खुले में शौच करने से रोकने के लिये सात दिन स्वच्छता के संग-खुले में शौच की “घंटी बजाओ“ अभियान चलाकर प्रयास किये जा रहे है।
उक्त के क्रम में आज दिनांक 11.09.2018 को नगर निगम लखनऊ समस्त जोन क्षेत्र के 45 विद्यालयों विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापको द्वारा बड़े उत्साह से शपथ ली गयी। शपथ के उपरांत सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता से होने वाले लाभ तथा खुले मे शौच से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया तथा विद्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारीगण व क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक भी उपस्थित रहें।