बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा देर शाम रविवार को 64वी० संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये जिसमें लखनऊ शहर की होन-हार बेटी सरनप्रीत कौर ने 107वी रैंक हासिल कर सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग के पद पर सफलता प्राप्त की।सरनप्रीत ने प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन और समाज शास्त्र में परास्नातक किया। समाज सुधार के प्रति उनकी हमेशा से रूचि रही है,जिसकी प्रेरणा उन्हें अपने पिता सरदार स्वर्ण सिंह जो पिछले कई दशकों से एक अग्रणी समाजसेवी हे और उनके परिवारिक मित्र श्री ब्रिजेश चंद्र मिश्रा से मिली।सरनप्रीत अपनी इस सफलता का श्रेय अपने सभी गुरुजनों को देते हुए आकांशी छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करती हे कि दृढ़ निश्चय और लगन से हर मुक़ाम हासिल किया जा सकता हे।