लखनऊ। अमीनाबाद और चारबाग को छोड़कर पूरे शहर में पटरी बाजार सोमवार से सज जाएगा। खानपान की दुकानें खुलने से दिहाड़ी मजदूर और कामगारों को सहूलियत मिल सकेगी। नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि संक्रमण से बचाव को लेकर पटरी दुकानदार नियमों का पूरा पालन करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगे। सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करेंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि अमीनाबाद और चारबाग में पटरी दुकानदारों की संख्या बहुत अधिक है और वेंडिंग स्थल कम है। ऐसे में अन्य स्थल और वेंडिंग जोन तलाशे जा रहे हैं। इसे लेकर पटरी दुकानदारों के साथ मिलकर योजना बनाई जा रही है। सोमवार तक इस पर निर्णय हो जाएगा। अमीनाबाद में 700 पटरी दुकानदार हैं जबकि बैठने की जगह महज 200 के लिए ही है। इसी तरह चारबाग में पटरी दुकानदारों की तादाद 500 से अधिक है और बैठने की जगह डेढ़ सौ हैं। इसके चलते वैकल्पिक वेंडिंग जोन की तलाश की जा रही है।