मॉस प्रमोशन की मांग और परीक्षा बहिष्कार की चेतावनी के बावजूद लखनऊ विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। लविवि में बीए, बीएसी और बीकॉम द्वितीय के बैक पेपर और तृतीय वर्ष की परीक्षा वार्षिक प्रणाली पर होनी है। इसके अलावा अन्य परीक्षा सेमेस्टर प्रणाली पर होती हैं।
परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट
www.lkouniv.ac.in, www.luonline.in
और संबंधित विभाग में उपलब्ध रहेगा। परीक्षा 7 जुलाई से शुरू होनी है। लविवि में वार्षिक परीक्षा की शुरुआत 16 मार्च से हो चुकी थी। शिक्षकों के भारी विरोध के बावजूद लविवि ने पहले दिन की परीक्षा रिसर्च स्कॉलर के सहारे आयोजित कराई थी।
इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर अपनी परीक्षा स्थगित कर दी थी। अब सात जुलाई से परीक्षा कराने का फैसला किया है। इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। हर साल की तरह परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। बीएससी और बीकॉम की परीक्षा दूसरी पाली यानी दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक और बीए की परीक्षा पहली पाली में सुबह आठ से 11 बजे के बीच होगी। लविवि ने पिछले साल से अपने यहां सेमेस्टर प्रणाली लागू की है। स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा सेेमेस्टर प्रणाली पर होंगी।
लविवि ने परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को ज्यादा विकल्प देने की शुरूआत की है। इसके तहत वार्षिक परीक्षा में पहली यूनिट के दस सवाल में से पांच सवाल हल करने होंगे। बाकी चार यूनिटों में हर यूनिट से एक सवाल हल करने अनिवार्यता के बजाय किन्हीं चार सवाल हल करने का विकल्प मिलेगा।