लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति की मुसीबतें बढ़ी, बीएड प्रवेश परीक्षा कराने के विरुद्ध कांग्रेस नेता ने दी एफआईआर की तहरीर

0
257
उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच बीएड की प्रवेश परीक्षा कराए जाने को लेकर कांग्रेस सचिव ने लखनऊ कुलपति के खिलाफ तहरीर दी है।
  • युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने FIR कराने के लिए दी तहरीर
  • कोरोना संकट के बीच आयोजित हुई थी बीएड की परीक्षा
  • सुल्तानपुर.देश प्रतिदिन लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति के लिए बुरी खबर सामने आई है। कोरोना काल में बीएड प्रवेश परीक्षा कराए जाने के उनके फैसले को लेकर यूपी के सुल्तानपुर में युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव तेज बहादुर पाठक ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए एफआईआर दर्ज कराने के लिए सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला को तहरीर दिया है।

    युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव तेज बहादुर मूल रूप से जयसिंह पुर कोतवाली के पटना सिंगोला गांव के निवासी हैं। तेज बहादुर पाठक ने सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला से मुलाकात किया और कुलपति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया। युवक कांग्रेस के नेता की तहरीर के अनुसार, लखनऊ विश्व विद्यालय के कुलपति ने 9 अगस्त को बीएड की प्रवेश परीक्षा सम्पूर्ण प्रदेश में कराया है। वो भी तब जब कोरोना महामारी ने भीषण रूप ले रखा है।

    उन्होंने जिक्र किया है कि जनपद सुल्तानपुर में शहरी क्षेत्र में पूरी तरह लॉकडाउन है, और सैकड़ों मरीज प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आम जनमानस के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जारी है। इसके बावजूद भी कुलपति द्वारा प्रवेश परीक्षा कराना स्वयं में कोरोना महामारी को बढ़ावा देना है। यही नहीं प्रत्येक केंद्र पर काफी संख्या में भीड़ हुई, इससे पूरे प्रदेश में कोरोना के लाखों नए मरीज बन गए। तेज बहादुर ने लिखा कि कुलपति ने स्वयं को लाभ पहुंचाने के लिए आम जनमानस को मौत के मुंह में ढकेल दिया, ये जघन्य अपराध है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here