लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की सेमेस्टर परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होनी हैं। इस क्रम में विवि प्रशासन ने सोमवार को बीकॉम ऑनर्स, बीसीए, बीबीए, बीबीए आईबी, बीएमएस कोर्सों की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी। बीकॉम ऑनर्स व बीसीए के लिए चार-चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां विवि व सहयुक्त कॉलेजों की परीक्षा आयोजित होगी।
बीकॉम ऑनर्स : परीक्षा केंद्र व कॉलेज जिनकी होगी परीक्षा
1. लखनऊ विश्वविद्यालय (पुराना कैंपस) – लखनऊ विश्वविद्यालय
2. नेता जी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स डिग्री कॉलेज- लाल बहादुर शास्त्री गर्ल्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ को-ऑपरेटिव एंड कॉरपोरेट मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग, शेरवुड कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट, काली चरण डिग्री कॉलेज, सिटी वुमेन कॉलेज।
3. रामा डिग्री कॉलेज- रजत वुमेंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, सिटी एकेडमी डिग्री कॉलेज, गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज, टेक्नो इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज, मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, रामा डिग्री कॉलेज।
4. श्रीगुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज- श्रीगुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, कॉलेज ऑफ इनोवेटिव मैनेजमेंट एंड साइंस, हीरालाल यादव गर्ल्स डिग्री कॉलेज, श्रीजय नारायण डिग्री कॉलेज, दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस।
बीसीए : परीक्षा केंद्र व कॉलेज जिनकी होगी परीक्षा
1. लखनऊ विश्वविद्यालय (न्यू कैंपस)- लखनऊ विश्वविद्यालय (फेकेल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, न्यू कैंपस), लाल बहादुर शास्त्री गर्ल्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, शेरवुड कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट, ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज।
2. एसकेडी एकेडमी- श्रीकृष्ण दत्त एकेडमी, आजाद डिग्री कॉलेज, द स्टडी हॉल कॉलेज, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स।
3. सीडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज- गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज, टेक्नो इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज, श्रीराम स्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, सिटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट।
4. लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज- लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, कॉलेज ऑफ इनोवेटिव मैनेजमेंट एंड साइंस।
सात केंद्रों पर बीबीए, बीबीए आईबी की परीक्षा
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीकॉम ऑनर्स व बीसीए के साथ ही बीबीए, बीबीए आईबी, बीएमएस कोर्सों के लिए भी परीक्षा केंद्र जारी किए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना के अनुसार बीबीए, बीबीए आईबी, बीएमएस की परीक्षा सात केंद्रों लखनऊ विश्वविद्यालय (न्यू कैंपस), काली चरण डिग्री कॉलेज, कॅरियर कांवेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज, हीरालाल यादव गर्ल्स डिग्री कॉलेज, रजत पीजी कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज पर होगी।
20 तक भरें परीक्षा फार्म
लविवि व सहयुक्त कॉलेजों में स्नातक सम सेमेस्टर कक्षाओं बीए, बीएससी, बीकॉम (दूसरे, चौथे, छठे सेमेस्टर), पीजी, पीजी डिप्लोमा, लॉ, बीकॉम ऑनर्स, बीसीए, एमसीए, बीएससी, एमएससी, बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड के नियमित, बैक पेपर व इक्जंप्टेड सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि 20 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने कहा है कि लविवि के नियमित छात्रों को परीक्षा शुल्क नहीं जमा करना है। वे केवल ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरकर संबंधित हेड व डीन कार्यालय में ऑफलाइन जमा करें।