पुलिसकर्मी की बर्बरता का वीडियो प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ खड़ी एक ट्रेन में सवार एक यात्री ने चुपके से बनाया। अगर यह वीडियो सामने नहीं आता तो शायद ही बुजुर्ग के विषय पर आज सोशल मीडिया पर इतनी चर्चा हो रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद जीआरपी ने वेंडरों से बात की।
भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। आपको बता दें कि एक पुलिसकर्मी ने जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर खासा वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी बुजुर्ग को सबसे पहले तेजी से लात मारता है। इसके बाद बुजुर्ग उठने की कोशिश कर ही रहा होता है कि पुलिसकर्मी फिर से एक लात धर देता है।
पुलिसकर्मी मानवता की सारी हदें पार करते हुए बुजुर्ग पर जमकर लात, घूसे बरसाता है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी को चैन नहीं मिलता तो वो बुजुर्ग को घसीटते हुए रेलवे ट्रैक के पास ले जाता है और उल्टा लटकाकर फिर से लात मारने लगता है। इतना ही नहीं पुलिसकर्मी बुजुर्ग के गुप्तांग में भी लात मारते हुए दिखाई दे रहा है।
पुलिसकर्मी की बर्बरता का वीडियो प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ खड़ी एक ट्रेन में सवार एक यात्री ने चुपके से बनाया। अगर यह वीडियो सामने नहीं आता तो शायद ही बुजुर्ग के विषय पर आज सोशल मीडिया पर इतनी चर्चा हो रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद जीआरपी ने वेंडरों से बात की। जिसमें पता चला कि यह मामला गुरुवार का है। ट्विटर पर वीडियो शेयर कर यूजर्स पुलिसकर्मी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जीआरपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाला व्यक्ति आरपीएफ का नहीं है। ऐसे में सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान की जा रही है।
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता राष्ट्रीय मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मी ने की बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई