माध्यम सामाजिक संस्थान के द्वारा तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन किया गया और जन जन तक संदेश दिया गया कि तुलसी को हमारे घरों में देवी का रूप माना जाता है और यह हर प्रकार से पवित्र है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी लगाई जाती है उस घर में भगवान वास करते हैं तथा घर का वातावरण शुद्ध रहता है एक ऐसी वनस्पति है जो धार्मिक हिदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है।
तुलसी हमारी आस्था का प्रतीक हैं साथ ही इस पौधे में पाए जाने वाले औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में भी तुलसी को महत्वपूर्ण माना गया है। तुलसी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की सचिव श्रीमती हेमा खत्री के पूजा अर्चना के उपरांत उनके कर कमलो से हुआ, जिसमे रोशन खत्री सीo ईo ओo खत्री लॉ हाउस. श्री आलोक कुमार सचिव जनहित संस्थान. श्री आरo सीo तिवारी। सीo एम० डीo ड्रीमजोन, सिद्धार्थ खन्ना सीo एमo डीo केएमसी. अहाना हासमी एवम दिनेश चौरसिया तथा दिवाकर पाल ने भाग लिया