महापौर ने शुरू किया नालों का औचक निरीक्षण, कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर अधिकारिओं को लगाई फटकार

0
74

लखनऊ। गुरुवार को महापौर ने राजाबाजार स्थित छाछी कुआं, बेगमगंज, पाटानाला स्थित नालों का भौतिक सत्यापन किया। छाछी कुआं स्थित ठठेरी टोला, फीलखाना में नालों की सफाई कार्य संतोषजनक पाया गया लेकिन नालियों में पड़े कूड़े को देखकर महापौर ने नागरिकों से कूड़ा नाली एवं नाले में न फेंकने की अपील की।
छाछी कुआं स्थित पुरी टोला में सुरंगनुमा पुराने नाले को पक्के निर्माण द्वारा ढक दिया गया है साथ ही नाले के ऊपर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया है जिससे नाले की सफाई संभव नहीं हो पा रही है। महापौर ने जोनल अधिकारी महत्तम यादव से नाले पर निर्मित अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस भेजकर खुद ही अपना अवैध निर्माण हटाने की बात कही अन्यथा नगर निगम द्वारा उक्त अवैध निर्माण को तोड़ दिया जाएगा। नाले की सफाई हेतु सीढ़ीयुक्त दो चैम्बर बनवाने की बात कही जिससे चैम्बर द्वारा भूमिगत नाले को साफ किया जा सके।
बेगमगंज एवं पाटानाला में कवर्ड नाले के कार्य संतोषजनक न होने के कारण महापौर ने सहायक अभियंता अंगद सिंह, सफाई निरीक्षक आर के विश्वकर्मा को चेतावनी देते हुए सफाई कार्य को 10 जून तक पूर्ण करने का आदेश देते हुए कहा कि ऐसा न होने की दशा में कठोरतम कार्यवाही के साथ साथ निलंबन भी किया जाएगा।

साथ ही महापौर ने नालियों में गोबर पाये जाने पर जोनल अधिकारी से अवैध डेयरी हटाने के भी निर्देश दिये।
महापौर ने कुछ स्थानों पर सिल्ट के सड़क पर पड़े होने पर नाराजगी जताते हुए उसके तुरंत उठान की व्यवस्था करने को कहा।

मौके पर पार्षद रजनीश गुप्ता, जोनल अधिकारी महत्तम यादव, सहायक अभियंता अंगद सिंह, सफाई निरीक्षक आर के विश्वकर्मा एवं आशीष पाण्डे, जलकल के अवर अभियंता बी के श्रीवास्तव समेत धर्मेंद्र सिंह, दीपक पांडेय, कौशलेंद्र मिश्रा, अनिल कश्यप, अंजू रावत, अरुणा श्रीवास्तव, आरती वर्मा एवं अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here