मालाबार हरियाली क्वीन कॉन्टेस्ट बनी श्रद्धा त्रिवेदी

0
298

* त्रिशक्ति फाउंडेशन & नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर हुआ वृहद आयोजन

* हजरतगंज शाहनजफ रोड के मालाबार शोरूम में रैंप वॉक के साथ हुआ टैंलेंट राउंड

* ब्यूटी टाइटिल्स के साथ दिये तोह्फे

लखनऊ। मालाबार हरियाली क्वीन कॉन्टेस्ट में “श्रद्धा त्रिवेदी ” मालाबार हरियाली क्वीन चुनी गई। शहर की सक्रीय सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था नव अंशिका फाउंडेशन और त्रिशक्ति फाउंडेशन और मालाबार की ओर से इसका आयोजन शनिवार 30 जुलाई को हरियाली तीज की पूर्व संध्या हजरतगंज शाहनजफ रोड स्थित मालाबार शोरूम में किया गया। इसमें रैंप वॉक के साथ टैलेंट राउंड भी हुआ।

संस्था की अध्यक्षा संयोजिका नम्रता मिश्रा और नीशू त्यागी ने बताया कि मालाबार हरियाली क्वीन कान्टेस्ट में “शालिनी गुप्ता” को टाइटल “बेस्ट ड्रेस” दिया गया। इस क्रम में “ नेहा सिंह” को टाइटल “बेस्ट परफॉर्मेंस”, “ मीरा शर्मा ” को टाइटल “बेस्ट हेयर स्टाइल” “डॉ अपूर्व मिश्रा” को टाइटल “बेस्ट मेकअप”
“कल्पना सक्सेना” को टाइटल “बेस्ट इस्माइल ”
“ रीता मिश्रा ” को टाइटल “बेस्ट कैटवॉक” दिया गया। इसमें प्रतिभागियों ने गायन और नृत्य आदि प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सह-संयोजक थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्धिकी, सोनू कुमार जैक व मालाबार के प्रबंधक रौनक अवस्थी सहित अन्य उपस्थित रहे। प्रतिभागियों में रंजना अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, शशिलता मिश्रा, अपूर्वा मिश्रा, अंजू चक्रधर, सुधा, कंचन, दिव्या श्रीवास्तव, रीता त्रिपाठी, सीमा जैन, शालिनी, रत्ना,
अंजू गोयल अवंतिका बाजपाई नेहा सिंह नीलम श्रद्धा कुसुम विवाह जैन कल्पना सक्सेना ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रशंसा हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here