आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 9.71 अंक ऊपर 46263.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.07 फीसदी (9.70 अंक) की तेजी के साथ 13567.85 के स्तर पर बंद हुआ।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इचर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बीपीसीएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
by TaboolaSponsored LinksYou May Like
Install the My11Circle App Now. Get Rs. 1500 Bonus on 1st Deposit.
My11Circle
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फाइनेंस सर्विसेज, मीडिया, ऑटो और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, आईटी, रियल्टी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
भारत में लगातार बढ़ रहा है एफडीआई
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने वाली नीतियों के चलते प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल-सितंबर 2020 के दौरान एफडीआई 13 फीसदी बढ़कर लगभग 40 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। उन्होंने सीआईआई के ‘पार्टनरशिप समिट 2020’ में कहा, ‘भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है। इस साल के पहले नौ महीनों में कोविड-19 महामारी के बावजूद हमारा एफडीआई बढ़ा है और आज हमारी एफडीआई नीति दुनिया में सबसे सुविधाजनक और अनुकूल नीतियों में एक है।’
सैट ने NSE पर छह करोड़ के जुर्माने के आदेश पर लगाई रोक
प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लगाए गए छह करोड़ रुपये के जुर्माने पर रोक लगा दी है। बाजार नियामक सेबी ने एनएसई पर यह यह जुर्माना शेयर बाजार कारोबार से अलग दूसरी कंपनियों में कथित रूप से निवेश किये जाने को लेकर लगाया था। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अक्तूबर में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर छह करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। यह जुर्माना शेयर बाजार से असंबद्ध छह कंपनियों में कथित निवेश को लेकर लगाया गया था। ये छह कंपनियां कैम्स और पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल), एनएसईआईटी लिमिटेड, एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एनईआईएल), मार्केट सिम्पलिफाइड इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) और रिसिवेबल्स एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (आरएक्सआईएल) हैं।
गिरावट पर खुला था बाजार
आज कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स 173.90 अंक (0.38 फीसदी) नीचे 46079.56 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 45.40 अंकों की गिरावट (0.33 फीसदी) के साथ 13512.80 के स्तर पर हुई थी।
सोमवार को बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
सोमवार को सेंसेक्स 154.45 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 46,253.46 अंक पर बंद हुआ था और निफ्टी 44.30 अंक या 0.33 फीसदी के लाभ से 13,558.15 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था।