लखनऊ, देश में कोरोना का संक्रमण जारी है, लिहाजा सरकार की ओर से देशवासियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है, इसी बात का ध्यान रखते हुए लखनऊ के मानक नगर थाने के अंतर्गत SI जितेंद्र कुमार एवं टीम द्वारा जनता को मास्क का वितरण किया एवं जनता को नियमों की अवेलहना न करने के लिए जागरुक किया। पुलिसकरमियो ने लोगों को आगे से मास्क पहनने की हिदायत दी। लॉकडाउन होने के बाद पुलिस के कई अच्छाई से भरे चेहरे सामने आए हैं. लोगों को राशन देना, चाइल्ड डिलीवरी के लिए पीसीआर भेजना, जरूरी लोगों तक दवाइयां भेजना ऐसे कई काम है जो पुलिस कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बखूबी कर रही है. पुलिस सड़कों पर गश्त करने के साथ-साथ राजधानी के ज्यादातर थाना क्षेत्रों में खाने से लेकर हर जरूरत का सामान मुहैया करा रही है। बीमार लोगों को अस्पताल
पहुंचाने में भी पुलिस पीछे नहीं है। पहले पुलिस के पास जाने से घबराने वाले लोग भी कंट्रोल रूम 112 को कॉल कर मदद मांग रहे हैं। कॉल आने के चंद मिनटों में पुलिस की ओर से तत्काल मदद पहुंचाई जा रही है।