जोनल अधिकारी श्री लालमणि यादव के नेतृत्व में हजरतगंज चैराहा से महात्मा गाँधी मार्ग होते हुए नवल किशोर रोड तक अतिक्रमण हटाने एवं सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। तत्पश्चात गुलिस्ता कालोनी, कटाई पुल तक अभियान चलाया गया। अभियान में अतिक्रमणकर्ताओं से 26,500 एवं गंदगी करने पर रु. 43,500 का जुर्माना वसूला गया तथा आधा ट्रक सामान जब्त किया गया। इस अभियान में कर अधीक्षक श्री राजू कुमार, राजस्व निरीक्षक, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, थाना हजरतगंज के प्रभारी एवं प्रभारी प्रवर्तन दल श्री मुकेश तिवारी उपस्थित रहें।
जोन-2
जोनल अधिकारी श्रीमती संगीता कुमारी के नेतृत्व में चारबाग फुटओवर ब्रिज, चारबाग मेट्रो स्टेशन, नत्था चैराहा, चारबाग बस अड्डा, दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन होते हुए मवैया तिराहा तक व्यापक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान मे अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये, आधा ट्रक सामान जब्त किया गया तथा रु. 1500 का जुर्माना वसूला गया। अभियान में कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक, प्रवर्तन दल उपस्थित रहें तथा अभियान को पुलिस बल की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।
जोन-3
अपर नगर आयुक्त श्री राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में जोनल अधिकारी श्री दिलीप श्रीवास्तव, नगर अभियंता श्री मनीष अवस्थी, कर अधीक्षक श्री अनिल आनंद, सहायक पुलिस आयुक्त श्री अवनीश्वर श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष श्री फरीद अहमद व थाना महानगर के पुलिस बल के सहयोग से कपूरथला चैराहे से अल्कापुरी तिराहे की दोनो पटरियों पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान में 120 अस्थायी अतिक्रमण, होर्डिंग, बैनर इत्यादि हटाये गये। इसके अतिरिक्त गोल मार्केट महानगर की दोनो पटरी से 80 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये। अभियान में प्रवर्तन दल व अभियान गैंग भी उपस्थित रहा।
जोन-4
अपर नगर आयुक्त श्री अमित कुमार के नेतृत्व में जोनल अधिकारी श्री राजेश सिंह, कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक व पुलिस बल के सहयोग से हुसड़िया चैराहा से हनीमैन, तकवा, कठौता, दयाल पैराडाइज तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अभियान में 125 अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए दो ट्रक सामान जब्त किया गया तथा रु. 24500 का जुर्माना वसूला गया।
अभियान में राजस्व निरीक्षक व प्रवर्तन दल तथा पुलिस बल उपस्थित रहा।
जोन-6
कर अधीक्षक श्री चंद्र शेखर यादव के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में जोन-6 के अंतर्गत बालागंज चैराहे से कैम्पवेल रोड खिन्नी चैराहा मोड़ तक अतिक्रमण हटाये गये। अभियान में 30 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये। अभियान के दौरान राजस्व निरीक्षक, प्रवर्तन दल व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
जोन-7
जोनल अधिकारी जोन-7 के नेतृत्व में इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन से पाॅलीटेक्निक चैराहा होते हुए मुंशी पुलिया रोड तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अभियान में 40 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये तथा पुनः अतिक्रमण न होने देने की चेतावनी दी गयी। अभियान में गोमती नगर के सीओ पुलिस बल सहित उपस्थित रहे तथा नगर निगम का प्रवर्तन व अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित रहा।