मेरी कॉम का जीवन परिचय, Mary Kom Wikipedia Biography In Hindi

0
453
मेरी कॉम का जीवन परिचय, Mary Kom Wikipedia Biography In Hindi
मेरी कॉम का जीवन परिचय, Mary Kom Wikipedia Biography In Hindi

मेरी कॉम बायोग्राफी । जीवन । परिचय 

पूरा नाम मैंगते चंग्नेइजैंग मैरीकॉम
उपनाम मॅग्नीफ़िसेन्ट मैरी
राष्ट्रीयता भारतीय
जन्म मार्च १ १९८३
काङथेइ, मणिपुर, भारत
निवास इम्फाल, मेघालय, भारत

दो वर्ष के अध्ययन प्रोत्साहन अवकाश के बाद उन्होंने वापसी करके लगातार चौथी बार विश्व गैर व्यावसायिक बॉक्सिंग में स्वर्ण जीता। उनकी इस उपलब्धि से प्रभावित होकर एआइबीए ने उन्हें मॅग्नीफ़िसेन्ट मैरी (प्रतापी मैरी) का संबोधन दिया।

उनके जीवन पर एक फिल्म भी बनी जिसका प्रदर्शन २०१४ में हुआ। इस फिल्म में उनकी भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई।

प्रारंभिक जीवन और परिवार

मैरी कॉम का जन्म १ मार्च १९८३ को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक गरीब किसान के परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा लोकटक क्रिश्चियन मॉडल स्कूल और सेंट हेवियर स्कूल से पूरी की। आगे की पढाई के लिये वह आदिमजाति हाई स्कूल, इम्फाल गयीं लेकिन परीक्षा में फेल होने के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और फिर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय से परीक्षा दी। मैरी कॉम की रुचि बचपन से ही एथ्लेटिक्स में थी।

उनके मन में बॉक्सिंग का आकर्षण १९९९ में उस समय उत्पन्न हुआ जब उन्होंने खुमान लम्पक स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में कुछ लड़कियों को बॉक्सिंग रिंग में लड़कों के साथ बॉक्सिंग के दांव-पेंच आजमाते देखा। मैरी कॉम बताती है कि 

“मैं वह नजारा देख कर स्तब्ध थी। मुझे लगा कि जब वे लड़कियां बॉक्सिंग कर सकती है तो मैं क्यों नहीं?”

साथी मणिपुरी बॉक्सर डिंग्को सिंह की सफलता ने भी उन्हें बॉक्सिंग की ओर आकर्षित किया। मैरीकॉम की शादी ओन्लर कॉम से हुई है। उनके जुङवाँ बच्चे हैं।

उपलब्धियाँ व पुरस्कार

मैरी कॉम ने सन् २००१ में प्रथम बार नेशनल वुमन्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती। अब तक वह 10 राष्ट्रीय खिताब जीत चुकी है। बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन करने के लिए भारत सरकार ने वर्ष २००३ में उन्हे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया एवं वर्ष२००६ में उन्हे पद्मश्री से सम्मानित किया गया। जुलाई २९, २००९ को वे भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए (मुक्केबाज विजेंदर कुमार तथा पहलवान सुशील कुमार के साथ) चुनीं गयीं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्त्रीत्व को नई परिभाषा देकर अपने शौर्य बल से नए प्रतिमान गढ़ने वाली विश्व प्रसिद्ध मुक्केबाज श्रीमती एमसी मैरी कॉम १७ जून २०१८ को वीरांगना सम्मान से विभूषित किया गया। उन्होंने २०१९ के प्रेसिडेंसीयल कप इोंडोनेशिया में ५१ किग्रा भार वर्ग में यह स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक को ५-० से हराकर यह स्वर्ण पदक जीता। नई दिल्ली में आयोजित १० वीं एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप २४ नवंबर, २०१८ को उन्होंने ६ विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला बनकर इतिहास बनाया,

उपलब्धियां

International Titles

2001-  सिल्वर मेडल- AIBA Women’s World Championships Scranton, Pennsylvania, USA

2002 –  गोल्ड मेडल – 45 AIBA Women’s World Championships Antalya, Turkey

2002 – गोल्ड मेडल – 45 Witch Cup Pécs, Hungary2003 1 46 Asian Women’s Championships Hisar, India

2004 – गोल्ड मेडल – 41 Women’s World Cup Tønsberg, Norway

2005 – गोल्ड मेडल – 46 Asian Women’s Championships Kaohsiung, Taiwan

2005 – गोल्ड मेडल – 46 AIBA Women’s World Championships Podolsk, Russia

2006 – गोल्ड मेडल-  46 AIBA Women’s World Championships New Delhi, India

2006 – गोल्ड मेडल – 46 Venus Women’s Box Cup Vejle, Denmark

2008 – गोल्ड मेडल  46 AIBA Women’s World Championships Ningbo, China

2008 – सिल्वर मेडल – 6 Asian Women’s Championships Guwahati, India

2009 – गोल्ड मेडल – Asian Indoor Games Hanoi, Vietnam

2010 – गोल्ड मेडल – 48 AIBA Women’s World Championships Bridgetown, Barbados

2010 – गोल्ड मेडल – 46 Asian Women’s Championships Astana, Kazakhstan

2010 – ब्रोन्ज मेडल- 51 Asian Games Guangzhou, China

2011 – गोल्ड मेडल – 48 Asian Women’s Cup Haikou, China

2012 – गोल्ड मेडल – 41 Asian Women’s Championships Ulan Bator, Mongolia

2012 – ब्रोन्ज मेडल- 51 Summer Olympics London, United Kingdom

2014 – गोल्ड मेडल – 51 Asian Games Incheon, South Korea

2017 – गोल्ड मेडल –  48 Asian Women’s Championships Ho Chi Minh City, Vietnam

2018 – गोल्ड मेडल – 45–48 Commonwealth Games Gold Coast, Queensland, Australia

2018 – गोल्ड मेडल  – 45–48 AIBA Women’s World Championships New Delhi, India

यह भी पढ़ सकते हैं

• बॉक्सर पूजा रानी का जीवन परिचय, Boxer Pooja Rani Wikipedia Biography In Hindi

बॉक्सर पूजा रानी का जीवन परिचय, Boxer Pooja Rani Wikipedia Biography In Hindi

• डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय, Dr A P J Abdul Kalam Wikipedia Biography In Hindi

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय, Dr A P J Abdul Kalam Wikipedia Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here