स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ सफाई से शुरू हुआ स्वतंत्रता दिवस का महा उत्सव

0
0

लखनऊ।जश्न ए आजादी ट्रस्ट की ओर से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन प्रारंभ हो गया है।आज जश्न ए आजादी ट्रस्ट,हम भारत हैं और पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट (शराबबंदी संघर्ष समिति )के संयुक्त तत्वाधान में लखनऊ,बनारस,जौनपुर बाराबंकी और प्रदेश के कई जिलों में नगर निगम के सहयोग से स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ सफाई,झंडा लगाना,रोशनी की व्यवस्था और माला अर्पण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा कहा कि 8 दिवसीय प्रोग्राम का आज दूसरा दिन था जिसमें लखनऊ शहर की अधिकांश प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता उत्सव की शुरुआत करते हुए लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की गई।उन्होंने कहा कि आज हमारी टीम के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत पॉलिटेक्निक चौराहे से रफी अहमद किदवई साहब की प्रतिमा से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, बाबा भीमराव अंबेडकर जी,वीर अब्दुल हमीद की मूर्ति कैंट,तिलक प्रतिमा सुभाष चंद्र बोस,चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा,रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा ,शहीद मनोज पांडेय की प्रतिमा, बेगम हजरत महल पार्क मैं बेगम हजरत महल को माल्यार्पण करके संपन्न किया गया।

 ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य जुबैर अहमद और अब्दुल वहीद ने इस मौके पर नगर निगम लखनऊ के सहयोग का शुक्रिया अदा किया और जश्न ए आजादी ट्रस्ट के सदस्यों के साथ शहर के कई हिस्सों में तिरंगा झंडा बांटा।इस अवसर पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष वामिक खान ने पूरे देश के युवाओं से अपील की कि वह स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाएं।ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य और पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मुर्तुजा अली ने इस मौके पर सुबह से इस कार्यक्रम में साथ देने वाले सभी संगठन के साथियों ट्रस्ट के सहयोगी और लखनऊ नगर निगम और हम भारत हैं के ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष साकिब भारत द्वारा बनारस जौनपुर और कई जिलों में इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उनका और उनके साथ सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।इस मौके पर ट्रस्ट की चेयरपर्सन रजिया नवाज,अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा,महामंत्री निगहत खान,प्रदीप सिंह बब्बू,नानक चंद लखमानी,संजय सिंह,राजीव गांधी,जुबैर अहमद,अब्दुल वहीद, साकिब भारत,आबिद भाई (वाहिद बिरियानी), इमरान खान,मोहम्मद इमरान ,मोहम्मद अल्वी,शमीम सिद्दीकी,हलीमा अजीज,फहद,हर्षित श्रीवास्तव,सुरेश रावत,रुस्तम,वरिष्ठ छायाकार आरिफ मुकीम,प्रिंस आर्या,खालिद आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here