लखनऊ। मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शनिवार को नार्थ-साउथ खंड 1बी के अंतर्गत चल रहे मेट्रो निर्माण कार्यो के विकास प्रगति का जायजा मेट्रो की कार्यदायी संस्था के साथ लिया, अपने इस दौरे की शुरुआत करते हुये सबसे पहले उन्होंने केडी सिंह मेट्रो स्टेशन के चल रहे निर्माण कार्यो को देखा।
इस खंड का सबसे पहला ,एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होने के नाते इस मेट्रो स्टेशन के कार्य को बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है। स्टेशन पर फ्रेमिंग वर्क, सीढिया, प्रवेश-निकास द्वार का काम अपने मूल रूप में आ चुका है। वही सुभाष चन्द्र पार्क से होकर जा रहे मेट्रो के 45 मीटर केंटिलीवर ब्रिज का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है और ब्रिज के ऊपर यू-गर्डर को लगाने का कार्य भी कर लिया गया है साथ ही गोमती नदी के ऊपर बनाये जा रहे स्पेशल केंटिलीवर ब्रिज के दोनो भाग को अब जोड़ने का कार्य किया जा रहा है प्रबंध निदेशक ने यहाँ के कार्य को देख कर अपनी संतुष्टी जताई।
प्रबंध निदेशक, ने अपने दौरे में आगे विश्वविद्यालय, आई0टी, मेट्रो स्टेशन के कार्यो को देखा यहाँ पर कोन्कौर्से,प्रवेश,निकास द्वारों को बनाये जाने का काम प्रगति पर है और वही करामत कॉलेज के पास मेट्रो का दूसरा स्पेशल केंटिलीवर ब्रिज (60 मीटर) का कार्य भी अपनी पूरी अग्रिमता की तरफ है। एल०एम०आर०सी का यह ब्रिज इस पुरे चरण का सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसको भारतीय रेलवे की 25000के०वी की विद्युत् लाइन के ऊपर से ले जाकर इसका निर्मा.ा किया जा रहा है।
प्रबंध निदेशक ने इसके बाद बादशाह नगर, लेखराज,आर0,एस० मिश्रा, इंद्रानगर, मुन्शिपुलिया मेट्रो स्टेशनो के चल रहे निर्माण कार्यो को भी देखा,इन सभी मेट्रो स्टेशनस की सीढियों को बनाने का कार्य प्रगति पर है। वही एल०एम०आर०सी० ने इंदिरा नगर से पॉलिटेक्निक के बीच 180(45ग4) मीटर स्पेशल स्पैन को लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इस पुरे खंड में जहा भी पिलर और यू-गर्डर को लगाने का कार्य हो चुका है, उन सभी स्थानों के
एलिवेटेड भाग में पटरियों और ओह०,मस्तूल को लगाने काम भी साथ में कर रहा हैय शेष कुछ ऊँचाई वाले भाग जिसमे, कुकरैल ,पॉलिटेक्निक, निशातगंज, और आई०टी क्रासिंग और कुछ अन्य स्थानों पर यू-गर्डर को रखने का काम शेष रह गया जिसको लगाये जाने का काम अत्तिशीघ्र किया जायेगा।