मिल्ली फाउंडेशन ने गरीबों को ठंड से बचाने के लिए लगाया कैंप , शहर के लोगो ने दान किये गर्म कपड़े

0
147

मशहूर संस्था मिल्ली फाउण्डेशन के द्वारा गत वर्षों की भाॅति समाज के गरीब, कमजोर, बेसहारों के लिये गरम कपड़े इकट्ठा करने हेतु क्राइस्ट चर्च कालेज, हजरतगंज, लखनऊ में कैम्प लगाया गया। कैम्प में बड़ी तादाद में कालेज के बच्चों एवं प्रिन्सिपल आर0के0 चत्री के द्वारा गर्म कपड़े दान किये गये।
संस्था के अध्यक्ष सलाहउद्दीन ‘शीबू’ एडवोकेट ने कैम्प में आकर दान करने वाले सभी नागरिकों का शुक्रिया अदा करने के साथ कहा कि-कुछ को खुदा ने इतना दिया है कि उनके घर पर बड़ी तादाद में गर्म कपड़े रखे-रखे खराब हो जाते हैं और कुछ ऐसे हैं जिनके पास तन ढकने को भी कपड़े नहीं। संस्था का यह प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े संभ्रान्त नागरिकों से लेकर समाज के गरीब, कमजोर, बेसहारा लोगों तक पहुॅचा कर उन्हें ठण्ड में मरने और बीमार होने से बचाया जाये। संस्था के प्रयास से हर वर्ष हजारों लोगों तक गर्म कपड़े पहुॅचाये जा रहे हैं।
कैम्प में सबसे पहले हजरत मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना फजले मन्नान रहमानी, मौलाना सैफ अब्बास नकवी, जमात-ए-इस्लामी के सचिव जमीरूल हसन, वरिष्ट पत्रकार अब्दुल वहीद अनीस अहमद एडवोकेट, श्रीमती शहाना खान, वसीम हैदर, शाकिर हाशमी, ललित मोहन जोशी एड0, फजल बेग एड0, अब्दुल जब्बार, अब्दुल नसीर नासिर, मुजीबुर्रहमान, मो0 इमरान खान, मुनव्वर अनज़ार, शहजादे कलीम,चन्द्रमणि त्रिपाठी, नवाज, सुहेल अनवर,आरिफ बेग, जुबैर, नज़म, मो0 कलीम, अजय कुमार गुप्ता, जीतू यादव एड0, जफरूल हसन खान, बृजेष यादव एड0 आदि ने गर्म कपड़े, कम्बल, शाॅल आदि जरूरतमंदों के लिए दान किये और संस्था का हौसला बढ़ाया।
संस्था के सचिव अनवर आलम ने आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत एवं शुक्रिया अदा किया।
   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here