लखनऊ। राजधानी लखनऊ में राजभवन के पास भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को गोली मारकर एक्सिस बैंक की वैन को लूट लिया। गोली लगने से गनमैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर राम सेवक व कस्टोडियन उमेश गोली के छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कानून मंत्री के आवास के ठीक सामने वीवीआईपी क्षेत्र में बेख़ौफ़ बदमाशों ने न केवल कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि पीएम मोदी के जाते ही सीएम योगी को बड़ी सलामी दे दी है।
बताया जा रहा है कि यह वैन एक्सिस बैंक का कैश लेकर जा रही थी। राजभवन के पास कड़ी सुरक्षा के बीच हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। बंदरियाबाग इलाके में जिस जगह पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया उसके ठीक सामने कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक का आवास है। एक चश्मदीद ने बताया कि उसने बदमाश का हाथ पकड़ कर रोकने की कोशिश की लेकिन दूसरा असलहा देख कर वह पीछे हट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को घटित घटना का ब्यौरा बताया जिसने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। वहां से थोड़ी ही दूरी पर मुख्यमंत्री आवास व राजभवन है। अति सुरक्षित माने जाने वाले इस इलाके में हुई इस वारदात ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही डीजीपी ओपी सिंह, एडीजी, एसएसपी समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने करीब 18 लाख की लूट को अंजाम दिया है। गोली लगने से गनमैन इंद्रमोहन की मौत हो गई। गाड़ी एसआईपीएल सिक्यूरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की थी। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को लूट में प्रयुक्त अपाचे गाड़ी का नम्बर बताया जो जाँच में वेस्पा स्कूटर का निकला जिसका मतलब बदमाशों ने नम्बर प्लेट बदल कर लूट को अंजाम दिया है। Up 32 bk 7068 सफेद रंग की अपाचे सवार थे बदमाश। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बदमाशों को पकड़ने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।