मोना बेकर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गरीब बच्चों और महिलाओं को बांटे गए खाद्य पदार्थ के पैकेट

0
133
मोना बेकर्स द्वारा बांटे गए खाद्य पदार्थ के पैकेट
मोना बेकर्स द्वारा बांटे गए खाद्य पदार्थ के पैकेट

इंदिरा नगर के मानस एनक्लेव मे बुध विहार जगह में मोना बेकर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गरीब बच्चों और महिलाओं को खाद्य पदार्थ के पैकेट मोनिका सिंह, जो कि होम शेफ और साथ में ट्रेनर भी हैं, उनके द्वारा वितरित किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब बच्चों में और महिलाओं में खाना बनाने की कला सीखने व प्रोत्साहित करने के लिए था। कार्यक्रम में मोनिका सिंह जी ने बताया कि कैसे कम से कम पैसों में आप कपकेक्स या छोटे बेकरी आइटम्स घर पर ही अपने चूल्हे व गैस के जरिए बना सकते हैं और उनको अपने निकटवर्ती दुकानों में बेचकर अच्छा पैसा भी कमा सकती हैं साथ ही साथ उन्होंने घर पर ही जो खाना बनाने की और बिक्री सिखाने के लिए जो कोचिंग शुरु की है उसमें गरीब बच्चों द्वारा सीखने का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा। तो जो भी बच्चे यह कला सीखना चाहते हैं वह उनसे संपर्क कर सकते हैं ताकि अपनी आजीविका के लिए वह कुछ कर सके।


आगे कार्यक्रम में उड़ान संस्था की निर्देशिका और संचालिका सरिता सिंह जी व कार्यक्रम के सूत्रधार मनीष सिंह जी व साध्वी त्रिपाठी जी भी मौजूद रहे सभी ने कार्यक्रम को मिलकर सफल बनाया और आगे भी हम ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे जिससे कि गरीब बच्चों और महिलाओं को मदद मिल सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here