मुहूर्त में पीएम मोदी के लिए अभिजित खास होंगे 32 सेकंड

0
242

राममंदिर के भूमिपूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभिजित मुहूर्त के 32 सेकंड बेहद खास होंगे। पांच अगस्त को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकंड के बाद ठीक 32 सेकंड के भीतर पहली ईंट रखनी अनिवार्य होगी।

काशी के प्राख्यात ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने भूमिपूजन के मुहूर्त के साथ पूरी कुंडली बनाई है। भाद्र पक्ष और अस्थिर तुला लग्न दोष को समाप्त करने के लिए इस चंद सेकंड के मुहूर्त की खासी अहमियत होगी।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास स्वंय भूमिपूजन अनुष्ठान की तैयारी देख रहे हैं। अमर उजाला से बातचीत में ट्रस्ट अध्यक्ष और उनके उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि काशी के प्राख्यात बुजुर्ग ज्योतिषाचार्य व श्री वल्लभ राम शालिग्राम सांग वेद विद्यालय के प्रबंधक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने श्रीराम जन्मभूमि के गर्भगृह में पांच अगस्त को भूमिपूजन का मुहूर्त और कुंडली बनाई है।
5 अगस्त को ठीक दोपहर 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकंड के बाद 32 सेकंड के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गर्भगृह में पहली ईंट रखनी होगी। 40 किलोग्राम चांदी की यह ईंट स्वंय ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास अपनी ओर से प्रधानमंत्री को सौंपेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here