मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में जिलाधिकारियों को बाजारों की साप्ताहिक बंदी सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद शनिवार को शहर के कई इलाकों में इसका खास असर नहीं दिखा।
नक्खास में पुलिस ने बिना वजह घूम रहे लोगों को वापस लौटाया। मुख्यमंत्री की सख्ती का असर वीआईपी क्षेत्र में देखने को जरूर मिला। हजरतगंज, 1090 चौराहा जैसे चौराहों पर पुलिस की टीम सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही थी।
दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी को लेकर पुलिस सख्त
दो दिन 29 और 30 अगस्त को होने वाले दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी को लेकर जिला तथा पुलिस प्रशासन बेहद सख्ती के मूड में है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कमिशनरेट पुलिस को कड़ाई से पालन कराने के लिए निर्देश दिए हैं। महामारी को देखते हुए कमिशनरेट पुलिस ने लोगों को घरों से न निकलने की अपील की है। अब अनावश्यक रूप से घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।