मुंबई पुलिस की सफाई- लिखित शिकायत बिना जांच नहीं सुशांत के पिता के आरोप पर

0
331

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब एक्टर के घरवालों ने सख्ती दिखाई है. इसके बाद से केस में हरकत तेज हो गई है. सुशांत के पिता अपने बेटे के केस को लेकर मुंबई पुलिस के बर्ताव से खुश नहीं हैं. सुशांत के पिता ने बताया है कि उन्होंने फरवरी में ही बांद्रा पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी थी कि सुशांत की जान को खतरा है. मगर मुंबई पुलिस ने कुछ नहीं किया. अब मुंबई पुलिस ने उलटा सुशांत के परिवार से ही व्हाट्सएप नंबर की डिटेल्स मांग लीं जो कि परिवार द्वारा पेश भी कर दी गई हैं. सुशांत को डिप्रेशन से बाहर निकालने का बहाना बना कर उसे एयरपोर्ट के पास एक रिजॉर्ट ले गए और महीने भर तक उसे वहां रखा. उसके बाद से ही सुशांत के बिजनेस अफेयर से लेकर बाकी सारी चीजों पर कंट्रोल किया जाने लगा. ये भी पता चला कि सुशांत अपनी बहन और जीजा के साथ 2-3 दिन रुके भी थे. वे नॉर्मल नहीं लग रहे थे. यही नहीं सुशांत की दूसरी बहन भी उनसे मिलने जाती रहती थीं. उन्होंने इस बात को सुशांत के फ्लैट पर नोटिस किया था कि कैसे उनका ग्रुप उन्हें बर्बाद करने पर तुला हुआ है.

बांद्रा पुलिस ने दी सफाई

बता दें कि इस व्हाट्सएप चैट के संदर्भ में मुंबई पुलिस की सफाई भी आ गई है. सफाई में मुंबई पुलिस का कहना है कि सुशांत के परिवारवालों की तरफ से व्हाट्सएप पर मैसेज किया गया था और उस समय जोन 9 के DCP से इस मामले में बात की गई थी. मुंबई पुलिस की तरफ से सुशांत के परिवारवालों को फोन पर बताया गया था कि किसी भी तरह की छानबीन के लिए लिखित शिकायत की जरूरत पड़ती है. उसके बिना कुछ नहीं किया जा सकता है. मगर सुशांत के घरवाले इस केस को इनफॉर्मल तरीके से डील करना चाहते थे, जो मुमकिन नहीं था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here