नजर अंदाज ना करे बच्चो की इन बातो को

0
154

दुसरो के प्रति उनका व्यवहार  

बच्चे दुसरो के साथ कैसा कर रहे है इस पर माता पिता को ध्यान देना चाहिये अगर बच्चे दुसरो के साथ ग़लत या ग़लत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है तो माता पिता को उनको तुरन्त रुकना चाहिये और उनको समझाना चाहिये बच्चो के ग़लत व्यवहार को हलके में नही लेना चाहिये

भाई बहनो में लडाई

भाई बहनो में लडाई होती है पर वो एक सीमा तक होनी चाहिये अगर बच्चो की लडाई हद से ज्यादा हो रही है तो माता पिता को इस का ध्यान देना चाहिये उनको कोशिश करनी चाहिये कि भाई बहनो और दुसरो बच्चो में हमेशा प्यार बना रहे बच्चो के साथ ऐसे खेले कि उन्हें एक दुसरे के प्रति प्यार मह्सुस हो बच्चो को ऐसी कहानिया सुनाए जो उन्हें प्यार दुसरो की मदद कराने कि सीख दे बच्चो के साथ होएबच्चो के साथ बच्चा बने उनके साथ खेले

बच्चो को अकेला भी खेलने देना चाहिये मगर बच्चो के साथ होके उनके साथ भी खेलना चाहिये इस से माता पिता और बच्चे में तालमेल सही होगा ऐसा करने से उनको दुसरो के साथ कैसे चलना है ये आ जाएगा

धोखा

अगर आपका बच्चा आप से बाते छुपा रहा है और आप से झूठ बोल रहा है तो इसके पिछे आप का जरुरत से ज्यादा गुस्सा तो नही अगर आप अपने बच्चो को उनकी गलतियो में जरुरत से ज्यादा गुस्सा कर रहे है तो वे आगे जाके अपनी गलतिया आप से छुपाएंगे आप के गुस्से कि वजह से उनके अन्दर ग़लत व्यवहार का जन्म हो जाएगा इसी लिए अपने गुस्से में काबू रखे गलतिया तो हमारे जीवन का अंश है बच्चो को उनकी गलतियो में ये समझा ना चाहिये कि दुबारा ये गलतिया ना करे

अपने कामो में बच्चो को करे involve

बच्चो को शुरुवात से काम की importance सीखानी चाहिये उनको हमेशा अपने साथ काम में involve करे ताकि आगे जा के उनको काम बोझ ना लगे

बच्चो का पक्ष ना ले

दुसरो के सामने बच्चो की हर बात में उनकी सिदे ना ले उनको अपने लिए ख़ुद खडा होने दे उनको अपनी बात ख़ुद दुसरो को समझाने दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here