नगर निगम, लखनऊ

0
114

कार्यालय: नगर आयुक्त

आज दिनांक 05-05-2018 को प्रातः 7.00 बजे विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जोन-3 अन्तर्गत लाला लाजपत राय वार्ड स्थित नन्दपुरी मलिन बस्ती, जोन-4 अन्तर्गत चिनहट वार्ड स्थित पासी पुरवा मलिन बस्ती एवं गोमती नगर वार्ड स्थित बहनन पुरवा मलिन बस्ती तथा जोन-7 अन्तर्गत बाबू जगजीवन राम वार्ड स्थित चमरोखा मलिन बस्ती तथा इन्दिरा नगर वार्ड स्थित मुंशी पुरवा मलिन बस्ती का स्थल निरीक्षण किया गया। मा0 मंत्राी नगर विकास अपरिहार्य कारणों से निरीक्षण में उपस्थित नहीं हो सके। निरीक्षण के समय मा0 मंत्राी नगर विकास के प्रतिनिधि श्री सुनील मिश्रा, सम्बन्धित वार्ड के मा0 क्षेत्राीय पार्षद, अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार मिश्रा, जोनल प्रभारी जोन-3 श्री राजेश गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त जोन-7, जोनल अधिकारी जोन-4 श्री अनूप बाजपेई, मुख्य अभियंता श्री सूरज पाल, श्री मनीष अवस्थी नगर अभियंता जोन-3 एवं 7, प्र0 नगर अभियंता जोन-4 श्री डी0एस0 त्रिपाठी, महाप्रबन्धक जलकल श्री एस0के0 वर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द राव श्री कमलजीत सिंह प्र0 मुख्य अभियंता (वि0/याॅं0) व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
1- सर्वप्रथम नन्दपुरी मलिन बस्ती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय क्षेत्रा में नियमित सफाई व्यवस्था एवं जल निकासी संतोषजनक पायी गयी। क्षेत्राीय निवासियों एवं मा0 पार्षद द्वारा नन्दपुरी गांव स्थित पार्क में खराब पड़े समरसेबुल पम्प को ठीेक कराये जाने का अनुरोध किया गया। मौके पर उपस्थित नगर अभियंता, जोन-3 को पार्क में स्थित खराब समरसेबुल पम्प को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। मा पार्षद एवं क्षेत्राीय जनता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त वार्ड में सफाई कर्मियों की कमी है। क्षेत्रा में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ किये जाने हेतु अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती हेतु अनुरोध किया गया। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित जोनल प्रभारी जोन-3 को निर्दशित किया गया कि उक्त क्षेत्रा/वार्ड मंे तैनात सफाई कर्मियों की संख्या का परीक्षण कर लें तथा तदनुसार अपेक्षित कार्यवाही हेतु प्रस्ताव पे्रषित किया जाय।
भवन संख्या-एम0एम0आई0जी0-47 जानकीपुरम् के बगल सड़क फुटपाथ पर स्थित हैण्डपम्प काफी दिनों से खराब स्थिति में बताया गया। महाप्रबन्धक, जलकल कृपया परीक्षण कराकर उक्त खराब हैण्ड पम्प को ठीक कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
(कार्यवाही-जो0अ0-3/न0 अभि0-3/म0प्र0ज0क0)
2- तदुपरांत जोन-7 अन्तर्गत चमरोखा, मलिन बस्ती (अवंतीपुरम्) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सफाई कर्मी कार्य करते हुए पाये गये तथा क्षेत्रा में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। क्षेत्राीय पार्षद एवं निवासियों द्वारा संज्ञान में लाया गया कि उक्त बस्ती से लगे हुए भवन संख्या-14/857, इन्दिरा नगर स्थित आवास विकास परिषद द्वारा प्राथमिक विद्यालय के निर्माण हेतु रिक्त भूमि छोड़ी गयी है। उक्त भूमि खुली होने के कारण इस पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया जाता है, जिसे नगर निगम द्वारा कई बार हटवाया जा चुका है। लोगों द्वारा उक्त भूमि पर पार्क का निर्माण कार्य कराये जाने का अनुरोध किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में आवास विकास परिषद से पत्राचार कर उक्त भूमि के लैण्डयूज के विषय में जानकारी प्राप्त कर लें तथा इसका लैण्ड यूज चेंज कराते हुए उक्त भूमि पर पार्क के निर्माण के विषय में अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
उक्त बस्ती की आंतरिक गलियों एवं जल निकासी हेतु नाली निर्माण कराये जाने की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित मुख्य अभियंता द्वारा बताया गया कि उक्त बस्ती में सड़क एवं नाली के निर्माण हेतु “डूडा“ द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसकी स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गयी है तथा शीघ्र ही “डूडा“ द्वारा कार्य कराया जायेगा।
क्षेत्राीय निवासियों एवं पार्षद द्वारा उक्त बस्ती में सड़क एवं नाली निर्माण के पूर्व सीवर एवं पेयजलापूर्ति हेतु पाइप लाईन डलवाये जाने का अनुरोध किया गया। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित महाप्रबन्धक, जलकल एवं मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि मुख्य अभियंता, जल निगम से समन्वय स्थापित कर शीघ्र अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
(कार्यवाही-मु0अभि0 (सिविल/न0भि0-7/म0प्र0ज0क0/मु0अभि0 जल निगम)
3- इसके उपरांत मुंशीपुरवा मलिन बस्ती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उक्त क्षेत्रा में सफाई व्यवस्था एवं जल निकासी संतोषजनक पायी गयी। भवन संख्या डी0-1056, इन्दिरा नगर के आस-पास के क्षेत्राीय निवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त क्षेत्रा में होने वाले जलभराव को दृष्टिगत रखते हुए लगभग एक वर्ष पूर्व पुराना पिकनिक स्पाॅट रोड से सेक्टर-डी मुख्य मार्ग इन्दिरा नगर में जल निकासी हेतु नाला निर्माण कराया गया है, किन्तु इस नाले को जल निकासी हेतु अभी तक कनेक्ट नहीं किया गया है, जिसके कारण इस क्षेत्रा में जलभराव की समस्या यथावत् बनी हुई है। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि उक्त नाले का निरीक्षण कर स्थिति ज्ञात कर लें तथा नाले को जल निकासी हेतु कनेक्ट किये जाने के लिए अपेक्षित कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करायें।
उक्त बस्ती के निवासियों द्वारा क्षेत्रा मंें सीवर, पेयजलापूर्ति तथा सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य कराये जाने का अनुरोध किया गया। मौक पर उपस्थित मुख्य अभियंता द्वारा बताया गया कि मुंशीपुरवा गांव में सीवर लाईन डाले जाने का कार्य जल निगम द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है। सड़क एवं नाली के निर्माण हेतु “डूडा“ द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसकी स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गयी है तथा शीघ्र ही “डूडा“ द्वारा कार्य कराया जायेगा।
क्षेत्राीय निवासियों एवं पार्षद द्वारा उक्त बस्ती में सड़क एवं नाली निर्माण के पूर्व सीवर एवं पेयजलापूर्ति हेतु पाइप लाईन डलवाये जाने का अनुरोध किया गया। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित महाप्रबन्धक, जलकल एवं मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि परियोजना प्रबन्धक, जलनिगम से समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्रा में शीघ्र सीवर लाईन डाले जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें तथा सीवर लाईन डलवाये जाने के उपरंात ही पेयजलापूर्तिै लाईन डलवाये जाने एवं सड़क/नाली निर्माण कराये जाने की कार्यवाही की जाय।
उक्त क्षेत्रा के निवासियों द्वारा संज्ञान मे लाया गया कि इस क्षेत्रा मे कूड़ा प्रबन्धन हेतु कोई स्थल चिन्हित न होने के कारण निवासियों को काफी कठिनायी हो रही है। मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर कूड़ा प्रबन्धन हेतु स्थल चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये गये।
(कार्यवाही- मु0अभि-(सिविल)/जो0अ0-7/म0प्र0ज0क0/मुख्य अभियंत (जल निगम)
4- तदुपरांत जोन-4 अन्तर्गत चिनहट वार्ड स्थित पासी पुरवा मलिन बस्ती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय क्षेत्रा मे सफाई कर्मी कार्य करते हुए पाये गये तथा सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। उक्त गांव के किनारे स्थित गहरे नाले (शहीद पथ के समानांतर) का सफाई कार्य कराये जाने का अनुरोध निवासियों द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित प्र0 मुख्य अभियंता (आर0आर0) द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में नगर निगम के आर0आर0 विभाग द्वारा उक्त नाले के सफाई का कार्य एक छोर से प्रारम्भ कर दिया गया है, जो शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा।
(कार्यवाही- प्र0मु0अभि0 (वि0/याॅ0)/न0अभि0-4/जो0अधि0-4)
5- इसके पश्चात् गोमती नगर वार्ड स्थित बहनन पुरवा मलिन बस्ती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उक्त क्षेत्रा में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। उक्त गांव के निवासियों द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा छोड़ी गयी रिक्त भूमि पर पार्क का निर्माण कार्य कराये जाने का अनुरोध किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण को पत्रा भेजकर उक्त रिक्त भूमि का लैण्ड यूज ज्ञात कर कर लें तथा तदनुसार अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
उक्त गांव के किनारे स्थित तालाब की भूमि पर कतिपय व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण किये जाने की शिकायत क्षेत्राीय निवासियों एवं मा0 पार्षद द्वारा की गयी। इस सम्बन्ध में मा0 क्षेत्राीय पार्षद एवं निवासियों को लखनऊ विकास प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर उक्त अवैध निर्माण कार्य को रूकवाये जाने की बात कही गयी।
(कार्यवाही- मु0अभि0/न0अभि0-4/जो0अधि0-4/तहसीलदार)

( उदयराज सिंह ) नगर आयुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here