नगर निगम की विभिन्न टीमो द्वारा खुले में शौच जाने वालो व्यक्तियों को जागरुक कराया गया। 

0
81

नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लखनऊ शहर को खुले में शौच से मुक्त करने के अभियान के तहत प्रतिदिन शहर के विभिन्न 114 ओ.डी. प्वाइंट पर ट्रिगरिंग करते हुए नागरिको को जागरुक कराया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 06.09.2018 को जोन-2, 3, 4, 5, 6, 7 व 8 के समस्त ओ.डी. स्थलों पर नगर निगम की विभिन्न टीमो द्वारा खुले में शौच जाने वालो व्यक्तियों को जागरुक कराया गया।

अभियान के क्रम में खरिका वार्ड द्वितीय में मां सरस्वती स्कूल के प्रबन्धक से स्वच्छता सफाई व खुले में शौच से होने वाले नुकसान में स्कूल वाली छात्राओं को उक्त टीम द्वारा अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन द्वारा अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार जोन-5 में आर.एस. पब्लिक स्कूल, जोन-2 में कर्बला मैदान के निकट प्राइमरी स्कूल, जोन-3 में शताब्दी स्कूल, जोन-6 में एम.एल. एजुकेशनल एकेडमी में कार्यक्रम कराया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त शहर के नागरिको को खुले में शौच न करने के संबंध में जागरुक एवं प्रेरित करने तथा उससे होने वाली हानियों से अवगत कराने के उद्देश्य से स्कूली बच्चो के साथ एक प्रभात फेरी भी निकाली गयी।

उपरोक्त के अतिरिक्त नगर आयुक्त महोदय द्वारा आज सुलभ शौचालय, सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय के संचालको के साथ बैठक करके यह निर्देश निर्गत किये गए कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत समस्त सार्वजनिक/सामुदायिक व पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर निर्मित किए गए शहर के शौचालयों के उपयोग हेतु 125 रुपये में प्रतिमाह प्रतिपरिवार का पास जारी किया जायेगा। इस पास का उपयोग ऐसे परिवारो द्वारा किया जा सकेगा जिनके पास स्वयं का शौचालय नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here