हरदोई के पाली नगर पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 11 सभासदों ने इस्तीफा दे दिया है सभी 11 सभासदों ने डीजल चोरी सहित कई आरोप नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाये और हरदोई पहुँचकर सामूहिक इस्तीफा जिलाधिकारी को सौंपा है वहीं सभासदों के सामूहिक इस्तीफे से हडकंप मच गया है
पाली के नगर पालिका अध्यक्ष पर सभासदों ने भृस्टाचार का आरोप लगाया है भृस्टाचार का आरोप लगाते हुए 11 सभासदों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर सामूहिक इस्तीफा जिलाधिकारी को सौंपा जिससे हडकंप मच गया है वहीं सभासदों ने इस्तीफा देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पर गम्भीर आरोप लगाये नगर पालिका अध्यक्ष दीपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर कभी बैठक नही होती है और न ही हम लोगों के बार्ड में कोई काम कराया जा रहा है जबकि क्षेत्र में जो नगर पालिका द्वारा लाईटें लगवाई गई थीं उनमे बड़ा घोटाला नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया जिसकी सभी सभासदों द्वारा सिकायत पहले भी की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई वहीं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लगातार डीजल के नाम पर घोटाला किया जा रहा है जिसको लेकर सभी 11 सभासदों ने जिलाधिकारी को एक सामूहिक इस्तीफा सौंपा है हालांकि सभासदों के इस्तीफे के बाद प्रशाशन में हडकंप मच गया है।