लखनऊ नगर निगम
विश्व पर्यावरण दिवस दिनांक 05 जून, 2018 के अवसर पर नगर निगम लखनऊ के सौजन्य से ‘पर्यावरण संरक्षण हमारा दायित्व’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन ‘सामाजिक शोध नेटवर्क संस्थान (एस.आर.एन.ओ. इंडिया) के अध्यक्ष संस्थापक श्री बृजेन्द्र सिंह एवं ‘द शेड फाउंडेशन’ के अध्यक्ष/संस्थापक श्रीमती विनीता जौहरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ नगर की महापौर माननीया संयुक्ता भाटिया, विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त डा. इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार मिश्रा, पर्यावरण अभियंता ई. पंकज भूषण एवं सोशल डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट श्रीमती नंदिनी कृष्णा उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के आकर्षण में मलिन बस्तियों के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता व ‘प्ले फॉर पीस’ का मंचन किया गया जिसकी अगुवाई ए.डी.पी. लखनऊ अरबन वर्ल्ड विजन इंडिया के श्री स्टीव डेनियल राव व टीम द्वारा किया गया तथा शीर्ष स्थान पर आए बच्चों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में रेडियंट स्कूल के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
सामाजिक शोध नेटवर्क संस्थान (एस.आर.एन.ओ. इंडिया) के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र सिंह द्वारा नगर निगम लखनऊ के 110 वार्डो में स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा के सहयोग हेतु विभिन्न एन.जी.ओ. की सहायता लेने के सुझाव दिया गया। मा. महापौर जी ने कहा कि इस बिन्दु विचार किया जा रहा है तथा लखनऊ को स्वच्छता में नम्बर एक बनाने हेतु सभी जरूरी कदम उठाएंगे। द शेड फाउंडेशन की अध्यक्षता श्रीमती विनीता चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पर्यावरण सुरक्षा हेतु लोगों से अपील की।
अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार मिश्रा द्वारा स्वच्छता को अपनाने एवं पॉलीथीन का प्रयोग बन्द करने की अपील की। कार्यक्रम की सफलता एवं समन्वय में नगर निगम की ओर से ई. पंकज भूषण जी एवं श्रीमती नंदिनी कृष्णा जी का विशेष योगदान रहा।