चीन ने वुहान की लैब में कोरोना वायरस के पैदा होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वायरस को मानव द्वारा नहीं बनाया जा सकता। हाल ही में कुछ रिपोर्टों में यह दावा किया गया था कि कोरोना वायरस वुहान की लैब से निकला था, जिसके बाद पूरी दुुनिया में इसने कहर बरपाया।
वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के निदेशक युआन झिमिंग ने पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, हम जानते हैं कि इंस्टीट्यूट में किस तरह का शोध किया जाता है और कैसे वायरस व सैंपल की देखरेख की जाती है। हम दावे के साथ कहते हैं कि वायरस लैब से नहीं फैला। हमारे नियम काफी सख्त हैं। हमारे शोध में सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाता है, इसलिए हम पूरी तरह आश्वस्त हैं।
अमेरिका के आरोपों पर युआन ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग जानबूझकर लोगों को बरगला रहे हैं, जिन्हें इस विषय के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ये आरोप केवल कयासों पर आधारित हैं। इसका मकसद लोगों में भ्रम पैदा करना और महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई को नुकसान पहुंचाना है।
वे शायद दूसरे तरीकों से अपना लक्ष्य हासिल कर लें, लेकिन एक जिम्मेदार वैज्ञानिक होने के नाते मैं जानता हूं कि यह असंभव है। वायरस को इंसान द्वारा बनाया ही नहीं जा सकता। इस बात का कोई सुबूत नहीं है कि यह वायरस कृत्रिम तरीके से ईजाद किया गया है।