लखनऊ। राजधानी में यूं तो बडे पैमाने पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया लेकिन आलमबाग के बडा बरहा स्थित ए प्लस स्कूल में यह दिन कुछ अलग और खास रहा। ढाई साल तक के बच्चों ने तिरंगा लहराते हुए भारत माता के जयकारों का उद्घोष किया। प्रधानाचार्य ज्योति ठाकुर ने बताया कि कई दिनों से नन्हें मुन्ने बच्चे इस राष्ट्रीय पर्व का इंतजार करते हुए तैयारियां कर रहे थे और आज अवसर प्राप्त होते ही धूमधाम से 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शिक्षिका कोमल सिंह और रिचा मिश्रा ने बच्चों को कविताएं तथा निबंध याद करवाएं थे जिनको बच्चों ने बखूबी सुनाया। मैनेजर रंजीव ठाकुर ने आजादी का महत्व बताते हुए कहा कि वीर क्रांतिकारियों और अमर शहीदों को नमन करना तभी सार्थक होगा जब हम आज के दिन सच्चे नागरिक बनने की शपथ लेंगे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की बात करते हुए कहा कि जिन वीरों के कारण हमें आजादी मिली उनको सदैव याद रखते हुए देश की तरक्की के लिए कार्य करने को तत्पर रहना होगा। स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद बच्चों ने देशभक्ति के गीतों का लुत्फ उठाते हुए जलपान किया।