नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ ने इस सत्र की पांचवीं संगोष्ठी का सफलतापूर्वक किया आयोजन

0
236
नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ ने साप्ताहिक छात्र - संगोष्ठी का आयोजन
नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ ने साप्ताहिक छात्र - संगोष्ठी का आयोजन
नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ ने साप्ताहिक छात्र - संगोष्ठी का आयोजन
नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ ने साप्ताहिक छात्र – संगोष्ठी का आयोजन

दिनांक 04 अक्टूबर ,2021 को समाजशास्त्र विभाग, नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ ने साप्ताहिक छात्र – संगोष्ठी के क्रम में इस सत्र की पांचवीं संगोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्वक किया।इसके साथ-साथ समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापिकाओं – डॉ सत्या मिश्रा एवं डॉ अपर्णा सेंगर ने विद्यार्थियों के लिए एक पुस्तक प्रदर्शनी को भी आयोजित किया। दोनों आयोजनों में छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया । छात्राओं ने न केवल पाठ्य पुस्तकें क्रय की बल्कि संदर्भ पुस्तकें भी खरीदीं। प्रदर्शनी मे सभी महत्वपूर्ण प्राकाशको की पुस्तकें उपलब्ध थी जैसे ओरिएंट ब्लैकस्वान, साहित्य भवन,विवेक प्रकाशन,रावत प्रकाशन, एन बी टी, एन सी ई आर टी,इत्यादि । प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित समाजशास्त्र विषय की पुस्तकें भी अत्यंत उत्साह के साथ छात्राओं ने खरीदी । संगोष्ठी एवं पुस्तक प्रदर्शनी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु निम्नांकित हैं –
संगोष्ठी का विषय – “सोशल मीडिया और युवा
दिनांक – 04अक्टूबर,2021
समय – 11:00 am- 12:40 pm
पुस्तक प्रदर्शनी का उदघाटन एवं छात्राओं का उदबोधन – प्राचार्या, डॉ सुनीता कुमार द्वारा।
दोनों आयोजनों की व्यवस्थापक तथा व्याख्याता – डॉ सत्या मिश्रा एवं डॉ अपर्णा सेंगर
संचालन – बी ए द्वितीय वर्ष एवं बी ए तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here