राष्ट्रीय किसान मंच जल्द जारी करेगा “गोमती जल संरक्षण एवं शुद्धिकरण जन जागरण यात्रा” की तारीख – पं० शेखर दीक्षित 

0
102
राष्ट्रीय किसान मंच जल्द जारी करेगा
राष्ट्रीय किसान मंच जल्द जारी करेगा "गोमती जल संरक्षण एवं शुद्धिकरण जन जागरण यात्रा" की तारीख - पं० शेखर दीक्षित 

सारांश

आज लखनऊ के कैंप कार्यालय में आहूत प्रदेश पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में अवध क्षेत्र के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे, बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पं० शेखर दीक्षित ने आगामी “गोमती जल संरक्षण एवं शुद्धिकरण जन जागरण यात्रा” को लेकर पदाधिकारियों की जिम्मदारियों का निर्धारण किया व सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमे शुद्ध जल, शुद्ध हवा व स्वक्ष प्रकृति दी, ये हमारी नैतिक और धार्मिक जिम्मेदारी है कि हम माँ गोमती की दुर्दशा को ख़त्म करने में दृढ़संकल्पित हो और सुनुश्चित करें कि हम अपने भविष्य को भी सुरक्षित करेंगे।

राष्ट्रीय किसान मंच जल्द जारी करेगा "गोमती जल संरक्षण एवं शुद्धिकरण जन जागरण यात्रा" की तारीख - पं० शेखर दीक्षित 
राष्ट्रीय किसान मंच जल्द जारी करेगा “गोमती जल संरक्षण एवं शुद्धिकरण जन जागरण यात्रा” की तारीख – पं० शेखर दीक्षित

विस्तार

आज लखनऊ के कैंप कार्यालय में आहूत प्रदेश पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में अवध क्षेत्र के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे, बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पं० शेखर दीक्षित ने आगामी “गोमती जल संरक्षण एवं शुद्धिकरण जन जागरण यात्रा” को लेकर पदाधिकारियों की जिम्मदारियों का निर्धारण किया व सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमे शुद्ध जल, शुद्ध हवा व स्वक्ष प्रकृति दी, ये हमारी नैतिक और धार्मिक जिम्मेदारी है कि हम माँ गोमती की दुर्दशा को ख़त्म करने में दृढ़संकल्पित हो और सुनुश्चित करें कि हम अपने भविष्य को भी सुरक्षित करेंगे।माँ गोमती सिर्फ एक नदी नहीं वरन हमारी पौराणिक धरोहर हैं, हमारी आस्था हैं हम उनके प्रति अपने कर्तव्यों का वहन करेंगे। संगठन की बैठक का सञ्चालन कर रहे ओ० पी० यादव ने सभी संबधित जिले व माँ गोमती के तटीय आने वाले ब्लॉकों की सूची जारी करते हुए सभी सम्बंधित जिला अध्यक्षों को कहा कि पीलीभीत से लेकर ग़ाज़ीपुर तक जल्द से जल्द मार्ग निर्धारण एवं विश्राम स्थलों को चिन्हित कर अपनी रिपोर्ट दें। संभवतः सितम्बर के महीने से शुरू होने वाली जन जागरण यात्रा की तारीख संगठन जल्द जारी करेगा।  बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष (अवध) अरुण कुमार बाबा, प्रदेश अध्यक्ष महिला (अवध) मधू पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अनुशासन लाल बहादुर सिंह, संगठन मंत्री संजय द्विवेदी, वेद वाजपेई, सर्वेश पाल, मो० इस्माइल, अनिल चौबे, पवन दूबे, सुबोध यादव, राजेश यादव, विजय बहादुर चौहान, शारदा सिंह, रघुवीर सिंह, सतनाम सिंह, राजीव कुमार, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, मुन्ना खान, सोनी शास्त्री, दिव्या, सहवीर सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here