लखनऊ, नेशनल पीजी कालेज में शैक्षिक सत्र 2021-22 में स्नातक और परास्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया नौ अप्रैल से शुरू होगी। छात्र-छात्राएं कालेज की वेबसाइट www.npgc.in के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
नेशनल पीजी कालेज ए ग्रेड प्राप्त संस्थान है। दाखिले से लेकर परीक्षाओं के लिए भी कालेज स्वतंत्र है। कालेज के प्रवेश समन्वयक डा. राकेश जैन ने बताया कि स्नातक और परास्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू होगी। बीए, बीएससी, बीकाम की 1600 सीटों पर दाखिले प्रवेश परीक्षा से होंगे। इसके अलावा एमए अंग्रेजी 60, जाग्रफी 60, एंथ्रोपोलिजी 40, साइकोलाजी 40, एमवाक बैंकिग एंड स्टाक 50, एमवॉक साफ्टवेयर डेवलपमेंट की 50 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीबीए 60, बीबीएएमएस 60, बीसीए 60, बीवाक सापॅटवेयर डेवलपमेंट 100, बीवाक बैंकिंग फाइनेंस 100 सीटों पर आवेदन किए जा सकेंगे। इसके अलावा एमए, एमकाम के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएंगे।